-कई मोहल्लों में अधिक केसेज की संभावना को देखते हुए चलेगा अभियान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब सिटी में विशेष अभियान चलाकर जांच की जाएगी। इसके लिए सीएमओ के निर्देश पर 145 टीमें लगाकर इन संभावित एरिया में लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। जिससे डोर टू डोर सर्वे करके लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। यह अभियान 5 से 6 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके लिए सिटी के कई मोहल्लों को आइडेंटिफाई किया गया है। अभियान के प्रभारी एडिशनल सीएमओ डॉ। सत्येन राय को बनाया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र और मोहल्लों के प्रभारी संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी होंगे। इस कार्य का सुपरविजन की जिम्मेदारी एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया को दी गई है।

कीडगंज, चहकार बस्ती व दरियाबाद में सबसे अधिक 46 टीमें

डोर टु डोर चलने वाले जांच अभियान में सबसे अधिक टीमें कीडगंज, चहकार बस्ती और दरियाबाद में लगाई गई हैं। यहां पर कुल 46 टीमें सर्वे करेंगी। इसके साथ ही फाफामऊ में 7 टीमें लगाई गई हैं। दारागंज में अल्लापुर, पूरे दलेल, बाघम्बरी गद्दी, बक्शी खुर्द, बक्शी कला में 25, राजापुर, मम्फोर्डगंज, मिंटो रोड, नेवादा में 29, कल्याणी देवी, अतरसुइया, बलुआघाट, चौखंडी, खलासी लाइन, मुट्ठीगंज व मधवापुर में 46 टीमें, मीरापुर, नेहरूनगर, तुलसीपुर, गौस नगर, सुल्तानपुर भावा डी ब्लॉक, सी ब्लाक व नया पुरवा में 38 टीमें लगाई गई हैं।

Posted By: Inextlive