-नोडल ऑफिसर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा मीटिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग ने संगम सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सैम्पलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सैम्पलिंग की प्रगति की जानकारी ली। मोबाइल टीमों के द्वारा कस्बों में भी रैंडम जांच कराए जाने तथा जो भी मरीज अस्पतालों में एडमिट किये गये हैं, उनकी अच्छी तरह देखभाल करने के साथ ही अच्छी से अच्छी व्यवस्था मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, वे अपनी जांच अवश्य कराएं। जांच से डरने की जरूरत नहीं है।

जल्द से जल्द अटेंड करें पेशेंट

मेडिकल टीमों को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि जितनी जल्दी पेशेंट को अटेंड किया जाएगा, उतनी ही जल्दी इलाज की प्रक्रिया में लाया जा सकेगा। जिससे कि दूसरा व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने मेडिकल टीमों के बारे में जानकारी लेते हुए उनको किन-किन स्थानों पर लगाया गया है इसकी भी जानकारी हासिल की। उन्होंने मेडिकल टीमों की तैनाती वाले स्थानों की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने सोशल कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए होम आइसोलेशन के मरीजों के बारे में जानकारी ली। इससे बेहतर और क्या-क्या किया जा सकता है, पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिदिन किए जाने वाली सैम्पलिंग की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई, छिड़काव व सैनेटाइजेशन आदि को निरंतर करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस वाजपेयी के अलावा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive