- श्री कटरा रामलीला कमेटी व दारागंज रामलीला कमेटी के श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता ने किया मां अलोपशंकरी का दर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री कटरा राम लीला कमेटी की ओर से रविवार को रावण पुतला दहन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कमेटी के भगवान अलोपीबाग स्थित रामलीला मैदान पहुंचे। जहां पर उन्होंने दारागंज कमेटी की ओर से हुए रावण पुतला दहन में शामिल हुए। इसके बाद वह माता आलोपशंकरी मंदिर पहुंचे। जहां पर श्री कटरा रामलीला कमेटी व श्री दारागंज रामलीला कमेटी के श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी, हनुमान जी संग सयुंक्त रूप से ब्राह्म हत्या के दोष से मुक्त के लिए पूजन व आरती की। इसके बाद सोमवार की सुबह भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान सहित संगम त्रिवेणी पहुंचे। यहां भी कमेटी के महामंत्री गोपाल बाबू जयसवाल, मंयक अग्रवाल, विनोद केसरवानी, शंकर लाल चौरसिया ने माता त्रिवणी का पूजन अर्चन किया।

राम-भरत मिलाप देख भावुक हुए दर्शक

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी का भरत मिलाप कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष ऐतिहासिक लोकनाथ के चौराहे पर नहीं आयोजित हो सका। कमेटी की ओर से इस बार रामबाग स्थित लीला परिसर, नवग्रह मंदिर के प्रांगण में ही भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर शाम करीब साढ़े छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें विशिष्ट कलाकारों ने भजन, धाíमक गीतों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय कर दिया। हर तरफ भगवान श्री रामचन्द्र के जयकारों की गूंज ने पूरे माहौल को राममय बना दिया। रात में करीब आठ बजे भरत शत्रुघ्न आये , फिर लक्ष्मण सहित भगवान राम पधारे। एक मंच पर चारो भाइयों को आसीन कराया गया , पावन मंत्रों की ध्वनि गूंज और कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प0 मुकेश पाठक तथा महामंत्री विजय सिंह ने चारों भाइयों का शास्त्रोक्त विधि से पूजन किया। चारों भाईयों को माला पहना कर नमन किया। फिर राम तथा लक्ष्मण जो 14 वर्षो के बाद अयोध्या लौटे थे। प्रेमाश्रु बहा भरत और शत्रुघ्न के गले लग गए।

Posted By: Inextlive