- यूपी के कुल 11 सिटीज में एग्जाम के लिए बनाए गए है कुल 59 सेंटर्स

- बिहार में इलेक्शन के कारण दिसंबर में होगी परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRQAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की जूनियर इंजीनियर-2019 पेपर-1 की परीक्षा की शुरुआत 27 अक्टूबर यानी मंगलवार से हो रही है। इसके लिए एसएससी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जा रही परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर तक होगा। एसएससी के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो राज्यों यूपी और बिहार में पहले एक साथ परीक्षा का आयोजन होना था। लेकिन बिहार में विधान सभा चुनाव को देखते हुए वहां पर परीक्षाओं का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। जबकि यूपी में मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 11 शहरों में 59 सेंटर्स बनाए गए है। जहां पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं बिहार में दिसंबर में परीक्षा होगी।

देश भर में साढ़े सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

एसएससी जेई-2019 के पेपर-1 की परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरे देश से कुल 7,64,331 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 128480 और बिहार के 40105 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो व अपनी आईडी भी साथ रखना अनिवार्य होगा।

आईडी में आवेदन पत्र से मिलान करने वाली उनकी डीओबी यानी डेट आफ बर्थ भी होनी चाहिए।

दो पालियों में होगी परीक्षा

एसएससी जेई-2019 पेपर-1 की परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में किया जाएगा।

दोनों ही पालियों में परीक्षा का समय 2-2 घंटे निर्धारित रहेगा।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

एसएससी ने यूपी के आगरा में पांच, अलीगढ़ में दो, बरेली व मुरादाबाद में एक-एक, गोरखपुर में छह, झांसी में तीन, कानपुर में सात, लखनऊ में 13, मेरठ में तीन, प्रयागराज में आठ व वाराणसी में दस एग्जाम सेंटर बनाए गए है।

अगर आईडी में दिए गए डेट आफ बर्थ व एडमिट कार्ड में दर्ज डेट आफ बर्थ का मिलान नहीं हो पाया तो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा।

राहुल सचान, निदेशक, एसएससी मध्य क्षेत्र

Posted By: Inextlive