सभी पद सिपाही के, ऑनलाइन आवेदन, वेबसाइट पर डिटेल

नौ सितंबर तक जमा होगी फीस, सात सितंबर तक आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में महिला व पुरुष पदों पर सिपाही भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। 5846 पदों के लिए अभ्यर्थी शनिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख सात सितंबर है, जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट देख सकते हैं।

11 सितंबर तक जमा होंगे ऑफलाइन चालान

एसएससी ने दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती के विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शनिवार से ही शुरू कर दी है। वेबसाइट पर जारी समय सारिणी के अनुसार सात सितंबर को रात 23.30 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर रात 23.30 बजे तक है। ऑफलाइन चालान से फीस 11 सितंबर तक कर सकते हैं, जबकि बैंक में चालान से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर तय की गई है।

--------------------

भर्ती में तीन अहम बदलाव

एसएससी पैरामिलिट्री फोर्स में भी सिपाही भर्ती कराता है।

उसमें अर्हता हाईस्कूल रहती रही है।

दिल्ली पुलिस में अभ्यर्थी को इंटर उत्तीर्ण होना होगा।

पैरामिलिट्री फोर्स में अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष थी

दिल्ली पुलिस में आयु सीमा 18 से 25 साल तक कर दी है

दोनों के सिलेबस में भी अंतर है

दिल्ली पुलिस में अभ्यर्थी से कंप्यूटर आदि की जानकारी की अपेक्षा की गई है।

---------------

आर्थिक रूप से पिछड़े के लिए 583 पद

दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों के लिए 583 पद घोषित किए गए हैं। इसमें पुरुष वर्ग के लिए 362 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 221 पद रखे गए हैं।

----------------

भर्ती में पदों का ब्योरा

पद सामान्य ओबीसी एससी एसटी

पुरुष 1681 662 590 157

पुरुष 94 37 52 24

(एक्स सर्विसमैन)

महिला 93 37 67 27

(एक्स सर्विसमैन)

महिला 933 387 328 94

कुल 2801 1133 1037 302

नोट : इन पदों में ईडब्ल्यूएस के 583 पद भी जोड़े जाएंगे।

----------------

कंप्यूटर परीक्षा 27 नवंबर से

दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 27 सितंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी।

Posted By: Inextlive