डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुकवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान कृषक कल्याण केन्द्र आयुर्वेदीक महाविद्यालय हण्डिया तरणताल का जीर्णोद्धार हेल्थ वेयरनेस सेंटर का निर्माण कार्य पालीटेक्निक जसरा अग्निशमन केन्द्र कोरांव युनानी मेडिकल कालेज राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद विधि विज्ञानशाला फाफामऊ विकास खण्ड जसरा में मिनी स्टेडियम आदि की प्रगति की जानकारी ली.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम ने श्रृंगवेरपुर, सहसों एवं फूलपुर में कृषक कल्याण केन्द्र के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने हेल्थ वेयरनेस सेंटरों के निर्माण कार्य में जमीन की उपलब्धता को जल्द से जल्द सुनिश्चित करा लेने के लिए कहा, लाक्षागृह के निर्माण कार्य में भी देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्य को जल्द से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में जिस भी वजह से कोई रूकावट आ रही है, तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करायें, जिससे की जल्द से जल्द इन रूकावटों को दूर कर कार्य को पूरा कराया जा सके।

Posted By: Inextlive