विश्व एड्स दिवस पर तहसीलों, ब्लाकों सहित कॉलेजों एवं अन्य विभागों में हुए अवेयरनेस कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जिले में कई अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किये गये। सदर तहसील में विनोद कुमार तृतीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुश्री हिना कौसर सिविल जज (जुनियर डिविजन) ने कहा कि एड्स छूने व किसी से हाथ मिलाने से नहीं होता है, लेकिन इंजेक्शन या ब्लड को लेते समय ब्लड की जांच कराना आवश्यक है, क्योंकि इससे एड्स फैलता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एड्स से बचाव की जानकारी केवल शहर और कस्बों तक ही नहीं ,बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराई जानी चाहिए। नायब नाजिर सियाराम सरोज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

194 लोगों की हुई एचआईवी जांच

'वैश्विक एकजुटता साझा जिम्मेदारी' पर आधारित जन जागरुकता स्टाल का आयोजन जनपद के रूरल एरिया में किया गया। ब्लाक सैदाबाद ग्राम गढ़वा व बाहकपुर, ब्लाक उरुवा ग्राम निबहिया, ब्लाक करछना ग्राम वीरपुर में एचआईवी, गुप्तरोग, स्वैच्छिक रक्तदान, टीबी एवं कोविड-19 को लेकर अवेयर करने के साथ जांच भी की गई। इस दौरान 194 लोगों की एचआईवी, 134 लोगों की कोविड एवं 74 लोगों की टीबी जांच की गई। इस अवसर पर डा.प्रभाकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा। एके तिवारी जिला क्षय रोग अधिकारी, डा। अशोक कुमार जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गोष्ठी का हुआ आयोजन

आरएएफ शान्तिपुरम स्थित कैम्प परिसर में विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ क्षेत्रीय कावाध्यक्ष श्रीमती सुनीता निगम द्वारा किया। वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा। कुंदन कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों, कार्मिकों को एड्स के रोकथाम के लिए जानकारी दी। उक्त अवसर पर अमित शर्मा, कमलेश पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शुआट्स में रक्तदान का शिविर आयोजित

शुआट्स के वाघ इन्स्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के स्टूडेट्स व शिक्षकों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। निदेशक ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट डा.देवराज बाडुगू ने कहा कि रक्तदान से मानव शरीर को लाभ पहुंचता है तथा इससे कई लोगों की जान भी बचायी जा सकती है। डा। दीपक लाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिसमें सभी को सहयोग देना चाहिए। संचालन डा। सत्यम कुमार केसरी ने किया। डा.डी.के। बोस, शालिनी, धमेन्द्र आदि ने विशेष योगदान दिया। इस दौरान काल्विन अस्पताल के डा। के.सी0 गुप्ता एव डा। सुशील तिवारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive