- रूम को किया गया सील, फिरोजाबाद से फैमिली के लोगों को बुलाया गया

ALLAHABAD: शाहगंज पुलिस स्टेशन एरिया के गुडविल होटल के रूम नंबर 12 में में संदिग्ध परिस्थितियों में विकलांग रेल कर्मचारी की मौत हो गई। दरवाजा तोड़कर रूम में दाखिल हुई पुलिस को बॉडी बेड पर औंधे मुंह पड़ी मिली। बिस्तर अस्त-व्यस्त था और गिलास व जग जमीन पर पड़ा हुआ था। होटल के रजिस्टर से कर्मचारी का एड्रस मिला। घर वालों को सूचना दी गई तो उन्होंने कमरे को सील करवा दिया। फैमिली वालों के पहुंचने के बाद ही डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

फिरोजाबाद का रहने वाला था

रेल कर्मचारी विनोद कुमार (45) जंक्शन पर पोर्टल के पद पर तैनात था और फिरोजाबाद के टूंडला का रहने वाला था। वह दोनों पैरों से विकलांग था और साल भर पहले इलाहाबाद तबादला होने के बाद से गुडविल होटल में रहता था। शुक्रवार देर रात वह होटल पहुंचा और कमरे में चला गया। शनिवार सुबह कमरा नहीं खुला तो लोगों को चिंता हुई। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो मैनेजर ने दोपहर दो बजे शाहगंज थाने की पुलिस को खबर दी। एसओ शाहगंज देवेंद्र सिंह स्पॉट पर पहुंचे और दरवाजे को खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुला तो उसे तुड़वा दिया गया। खबर मिलने के बाद फैमिली के लोग भी इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक फैमिली के लोग पहुंच नहीं सके थे। एसओ के मुताबिक मौत की वजह पोस्मार्टम के बाद ही क्लीयर हो सकेगी। उसके बारे में रेलवे कर्मचारियों से बातचीत की गई और होटल के कर्मचारियों को फैमिली के पहुंचने तक वहीं पर रहने को कहा गया है। पुलिस ने रूम सील कर दिया है।

Posted By: Inextlive