पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

तहसील स्तर पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

ALLAHABAD: पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले की सभी तहसीलों पर पहुंचकर शिक्षकों, कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे रखी। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, पुरानी पेंशन बहाली मंच की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के मौके पर तहसील सदर पर भी तीन दिवसीय धरना शुरू हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, गवर्नमेंट प्रेस, लघु सिंचाई, पीडब्लूडी, खंड शिक्षा अधिकारी संघ, पंचायत राज संघ व अन्य कर्मचारी संगठनों के मेंबर्स ने कार्य बहिष्कार, गेट मीटिंग के बाद धरने में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। तहसीलों में भी कर्मचारी कार्य से विरत रहे।

कर्मचारियों ने जताया रोष

तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दौरान कर्मचारियों व शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया। सरकार को चेताया कि अगर पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। धरने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह तथा जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ देवेन्द्र श्रीवास्तव ने संबोधित किया कि पूरे जनपद व प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों पर कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं। संयोजक मसूद अहमद ने धरने के दूसरे दिन गुरुवार को पुन: 12 बजे से 3 बजे उपस्थित होने को कहकर धरने का समापन किया।

Posted By: Inextlive