- एसपी मेमोरियल एजूकेशनल ट्रस्ट की ओर से टीचर्स का हुआ सम्मान

ALLAHABAD: शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्र एवं निरंतर प्रयास करके देश को बेहतर भविष्य देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौका था एसपी मेमोरियल एजूकेशनल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का। इसके पहले प्रोग्राम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी व अन्य गेस्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। जिसके बाद एसपीएमआईटी के एडमिन हेड अमित मिश्र ने सभी गेस्ट व प्रिंसिपल, टीचर्स का वेलकम किया।

कई जिलों के शिक्षक हुए शामिल

शिक्षक सम्मान समारोह ख्0क्भ् में कई जिलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें इलाहाबाद के साथ ही, आजमगढ़, प्रतापगढ़, जौनपुर, मुगल सराय, कौशांबी व आसपास के क्षेत्रों से आये शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेशनल अकादमिक ऑफ साइंस इलाहाबाद के डॉ। नीरज कुमार को विज्ञान एवं डॉ। विभव बाजपेई को प्रबंधन के क्षेत्र में निरंतर एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की सचिव डॉ। विजयश्री तिवारी ने सभी गेस्ट को भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रोग्राम के समापन पर संस्थान के डीन अकादमिक नितिन श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में एमएलए अनुग्रह नारायण सिंह, मोती लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर एके मिश्रा, प्रो। राजीव त्रिपाठी, विजय प्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive