जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो चला है. छह लाख बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिले में छह सौ टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता लगा रही हैं जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नही लगवाई है. बाद में इनका टीकाकरण किया जाता है. इस कदम को उठाने के बाद एक बार फिर वैक्सीनेशन का ग्राफ बढऩे लगा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हर एक टीम में एक आशा और एक एएनएम को शामिल किया गय है। यह लोग कोरोना वैक्सीन लेकर मोहल्लों में जा रही हैं। वहां किसी स्थान पर बैठकर लोगों को बुलवाया जा रहा है। संबंधित एरिया के पार्षद या ग्राम प्रधान के जरिए ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है जो अभी तक किसी कारण से कोरोना टीका नही लगा है .इसके अलावा आशा और एएनएम भी पहुंच रही हैं।पार हो गया 40 लाख का आंकड़ा


एक सप्ताह पहले तक कोरोना टीकाकरण की स्थिति अच्छी नही थी। रोजाना बीस हजार से कम लोगों को डोज लग रही थी। ऐसे में लगा कि जिले का 46 लाख का लक्ष्य पूरा करने में यह साल बीत जाएगा जबकि दिसंबर तक पूर्ण टीकाकरण कराने का दबाव प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर है। ऐसे में टीमों का गठन किया गया। जिसका मकसद था कि जो लोग सेंटर पर नही आ रहे हैं, उनके पास जाकर टीका लगा दिया जाए। यही कारण है कि शनिवार को 40 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार हो गया है। हर जगह मिल रहा रिस्पांस

इस अभियान का असर दिखने लगा है। खासकर शहर के घने एरिया में रहने वालों को टीका लग रहा है। यह लोग वैकसीनेशन केंद्र तक नही पहुंच रहे थे। लेकिन अब टीमें इनके पास जा रही हैं। इसी तरह गांव-गांव में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाया जा रहा है। लोगों को यह भी बताया जा रहा है भविष्य में टीकाकरण की उपयेागिता भी बढऩे जा रही है। वैक्सीनेशन कार्ड कई जगह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।हमारी 27 टीमें शहर में और 550 से अधिक टीमें गांव एरिया में काम कर रही हैं। जो लेाग केंद्र तक नही आ रहे थे अब उनके पास जाकर टीका लगाया जा रहा है। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की हर संभव कोशिश की जा रही है।डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive