साइकिल मिली तो फूट पड़े खुशी के आंसू
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर प्रयागराज में रविवार की सुबह एक और इवेंट की गवाह बनी। अल सुबह जब सूरज की लाल किरणें अपने आने की गवाही दे रही थीं तो बीएचएस मैदान साइकिल के शौकीनों की भीड़ से गुलजार हो रहा था। सूरज जैसे जैसे आसमान पर अपने आने की दस्तक दे रहा था, मैदान साइकिल प्रेमियों की भीड़ से भर रहा था। बाइकॉथन सीजन 16 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यूथ में जोश भर दिया। सुबह साढ़े छह बजे जैसे ही बाइकॉथन को हरी झंडी दिखाई गई प्रयागराज के इतिहास में एक और इवेंट अपनी सफलता के साथ दर्ज हो गया।
राधिक बनी फस्र्ट विनर
क्रास्थवेट स्कूल में क्लास 11 की स्टूडेंट राधिका ने बाइकॉथन में पहली बार हिस्सा लिया। उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह इस बार बाइकॉथन सीजन 16 की फस्र्ट विनर होंगी। सभी पार्टिसिपेंट की तरह राधिका ने भी साइकिल चलाई। इसके बाद स्टेज पर प्रोग्राम हुए। इस बीच स्टेज पर लकी ड्रा निकाला गया। मेयर गणेश केसरवानी ने जैसे ही लकी ड्रा में निकली पहली पर्ची में लिखे नाम राधिका को पुकारा पूरा मैदान तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। हजारों लोगों के बीच भीड़ में खड़ी राधिका आम से खास हो गईं। माइक पर नाम सुनकर राधिका के कदम धीरे धीरे स्टेज की तरफ बढऩे लगे तो लोगों की निगाहें प्रोग्राम के फस्र्ट विनर राधिका को तलाशने लगीं। स्टेज पर पहुंची राधिका का सभी पार्टिसिपेंट ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया। मेयर गणेश केसरवानी एवं स्टेज पर मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने राधिका को साइकिल भेंट की। साइकिल मिलते ही राधिका की आंख से खुशी के आंसू फूट पड़े।
राधिका, क्लास 11, क्रास्थवेट स्कूल
सेकेण्ड विनर बने रियांश साहू
रियांश साहू मदर मैरी जूनियर हाई स्कूल में क्लास सेवन में पढ़ते हैं। रियांश अपने पापा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ बाइकॉथन में हिस्सा लेने पहुंचे। रियांश ने पहली बार बाइकॉथन में हिस्सा लिया। सभी की तरह रियांश भी साइकिल चलाने के बाद स्टेज के पास खड़े थे। इस बीच सेकेण्ड विनर का लकी ड्रा निकाला गया। मेयर गणेश केसरवानी ने माइक से रियांश का नाम पुकारा तो रियांश खुशी के मारे झूम उठे। रियांश दौड़कर स्टेज पर पहुंचे। मेयर गणेश केसरवानी ने रियांश को साइकिल भेंट की। साइकिल पाकर रियांश खुश हो गए।
रियांश साहू, क्लास सेवन, मदर मैरी जूनियर हाई स्कूल मुदस्सिर बने थर्ड विनर
बीबीएस स्कूल में क्लास 12 में पढऩे वाले मो.मुदस्सिर ने भी पहली बार बाइकॉथन सीजन 16 में हिस्सा लिया। मो.मुदस्सिर ने साइकिल चलाई। इसके बाद वह स्टेज के पास पहुंच गए। स्टेज पर प्रोग्राम चल रहा था। इस बीच थर्ड विनर का लकी ड्रा निकाला गया। माइक से मेयर गणेश केसरवानी ने मो.मुदस्सिर का नाम पुकारा तो मुदस्सिर को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह बाइकॉथन के विनर हो गए हैं। मो.मुदस्सिर स्टेज पर पहुंचे। मेयर ने मुदस्सिर को साइकिल भेंट की। मैंने पहली बार बाइकॉथन में हिस्सा लिया। मुझे एक दोस्त ने बताया था। इसलिए मैं फार्म भरकर पार्टिसिपेट करने आया। पहली बार में साइकिल मिलने से मैं बहुत खुश हूं।
मो.मुदस्सिर, क्लास 12, बीबीएस स्कूल
-----
सभी की फोटो है
ओमनी जेल ने दिया गिफ्ट हैंपर
बाइकॉथन सीजन 16 में ओमनी जेल की तरफ से पांच पार्टिसिपेंट को गिफ्ट हैंपर दिया गया। गिफ्ट हैंपर में एमाजॉन का पांच सौ रुपये का बाउचर और ओमनी जेल स्प्रे दिया गया। ओमनी जेल की तरफ से नुसरा, सोबिया, उमा, शिवा त्रिपाठी और वीरू यादव को गिफ्ट हैंपर दिया गया। गिफ्ट हैंपर मिलने के बाद सभी बच्चे खुश हो गए।