-पत्थर गिरजाघर के सामने स्थित परिसर में दस दिवसीय नेशनल बुक फेयर का हुआ आगाज

ALLAHABAD: नॉलेज हब की ओर से आयोजित दस दिवसीय नेशनल बुक फेयर का सोमवार को आगाज हो गया। बुक फेयर के भव्य मंच पर मुख्य अतिथि मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी व विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर बुक फेयर का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात नटराज संगीत महाविद्यालय के पंद्रह बच्चों ने शिक्षिका सुशीला गुप्ता के निर्देशन में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जीवन में पुस्तकों से बड़ा सच्चा मित्र कोई नहीं हो सकता है। जो हमारे जीवन को आगे बढ़ाने की राह प्रशस्त करती है। संचालन संजय पुरुषार्थी का रहा। नालेज हब के कर्ताधर्ता देवराज अरोरा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बुक फेयर की खासियत

-प्रख्यात कथाकार स्व। दूधनाथ सिंह को समर्पित फेयर में देश के 32 नामचीन प्रकाशकों का कुल 60 स्टॉल लगाया गया है।

-नेशनल बुक ट्रस्ट, साक्षी प्रकाशन व डायमंड पाकेट बुक्स सहित कई प्रकाशकों ने स्वाइप मशीन की सुविधा दी है।

-पुस्तकों की खरीद पर प्रत्येक स्टॉल पर दस फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है। बुक फेयर की टाइमिंग पूर्वान्ह 11 बजे से रात नौ बजे तक है।

Posted By: Inextlive