अशोक नगर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए आए आगे

बीस परिवारों को दी गई आर्थिक मदद

ALLAHABAD: बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले पीडि़तों की मदद के लिए लोगों के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। रविवार को संस्था जमीयते उलेमा की ओर से अशोक नगर कब्रिस्तान के बगल झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बीस परिवारों को घर की मरम्मत के लिए आर्थिक मदद दी गई। इस मौके पर प्रत्येक परिवार को संस्था ने तीन-तीन हजार रुपए की सहायता की।

इनको मिली सहायता

संस्था के महासचिव हजरत मौलाना अब्दुल हाजी साहब की देखरेख में लाला श्रीवास्तव, काजल यादव, विजय कुमार, किशोरी लाल, मो। राजा आलम, शबाना, बसंती देवी, डैनी भारतीया, आलिया बानो, मंता कुरैशी, मो। जावेद, मानिक परमेश्वरी, सविता यादव, लल्ला यादव, अमरजीत पटेल, हमीदा बेगम, किताबुन्निशां आदि को आर्थिक मदद प्रदान की गई। संस्था के प्रदेश महासचिव ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों को तीसरी बार नगद रूप में सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जाति-धर्म से ऊपर उठकर बाढ़ पीडि़तों के नुकसान का जायजा लिया जाता है। इस मौके पर संस्था की ओर से मौलाना अब्दुल्लाह, मौलाना वकील अहमद, मौलाना नजमुलदुहा, मो। अशफाक, हलीम भाई, असलम भाई, मुफ्ती तौहीर साहब, काले खां आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive