- उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से विज्ञापन संख्या 50 के तहत निकलेगी भर्ती

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर फिर नई विज्ञापन संख्या के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी जारी है। एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पदों का सत्यापन चल रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय में कालेजों से मिले ब्योरा की नए सिरे से सत्यापन करवा रहा है। हर कालेज में स्टूडेंट्स व टीचर्स की संख्या के अनुपात की जानकारी एकत्र की जा रही है। जिसके बाद उसी के अनुसार भर्ती निकाली जाएगी। सत्यापन पूरा होने पर पहले चरण में लगभग आठ सौ पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती निकाली जाएगी। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 50 के तहत अलग-अलग विषयों में भर्ती करेगा।

सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में खाली है 4500 पद

प्रदेश के एडेड डिग्री कालेजों में अलग-अलग विषय के 4500 पद खाली हैं। शासन ने निदेशालय को 3900 पदों की भर्ती का अधियाचन जारी करने की स्वीकृति दी है। निदेशालय से मिले अधियाचन का सत्यापन करवा रहा है। इधर, निदेशालय के कुछ कर्मचारियों के बीमार पड़ने से सत्यापन का काम रुक गया था। स्थिति सामान्य होने पर सत्यापन पूरा करके लगभग आठ सौ पदों का अधियाचन आयोग भेजेगा। इसके बाद बचे पदों का सत्यापन किया जाएगा। फिर उसका विज्ञापन नए सिरे से जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive