अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर दूसरे दिन शहीद पार्क में द फ्रीडम फाइटर चंद्रशेखर आजाद का भव्य मंचन शाम छह बजे शनिवार को किया गया। नाटक के अंतिम कड़ी में शहीद चंद्र शेखर आजाद पुलिस अधिकारी जॉन नॉट बॉवर से मुखातिब होते हैं और तीन पुलिस वालों को मौके पर ही मारकर अंतिम गोली से अपने लहू का अंतिम कतरा तक मातृभूमि को आहूत कर जाते हैं। जिससे दर्शक भावविभोर हो जाते हैं। नाटक के अंत होने के बाद तालियों एवं चंद्रशेखर आजाद अमर रहे जैसे नारे से आजाद पार्क गूंजने लगता है। मंचन से पूर्व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस एवं चौरी-चौरा काण्ड जन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दसवां लोक रंग महोत्सव के दूसरे दिन भव्य उद्घाटन चीफ गेस्ट राकेश यादव स्काई विजन द्वारा किया गया।

जुलूस निकाल सभा की

दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से अमद शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन से चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस तक जुलूस निकालकर सभा की। इस दौरान क्रान्तिकारी गीत गाकर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान छात्र संगठन के प्रसून, अम्बरीश, धर्मराज, आसिफ, चंद्रप्रकाश, दिव्यांशु, सौम्या आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive