मां और पिता व भाई के साथ मौत के घाट उतारी गई युवती के ब्रेस्ट पर रगड़ के गहरे निशान थे. यह निशान उसके साथ की गई जबरदस्ती की चुगली कर रहे हैं. इतना ही नहीं उसकी जांघ पर भी दांत काटने जैसे निशान मिलने की बात कही जा रही है. यह बातें पोस्टमार्टम में भी साबित बताई जा रही हैं. यदि ऐसा है तो एक एक बात क्लियर हो जाती है कि युवती के साथ कातिलों द्वारा दरिंदगी की गई है. मौका-ए-वारदात पर पहुंचे सूत्रों की मानें तो उसके कपड़े चारपाई पर पुलिस को ऐसी स्थिति में मिले हैं मानों उतार कर रखे गए हों.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौत के घाट उतारे गए चारों लोगों की जांच में जुटी पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। युवती की बॉडी पर मिले स्पॉट और कपड़े की कंडीशन को लेकर सूत्र कई तहर की आशंका जता रहे हैं। शक जाहिर किया जा रहा है कि युवती के रूम में पहले वह शख्स पहुंचा होगा, जिसे वह जानती रही होगी। उस शख्स के पहुंचने के कुछ देर बाद पीछे से उसके और दोस्त भी पहुंच गए होंगे। युवती उसके दोस्तों का विरोध की होगी। विरोध को देखते हुए वह सभी युवती की के साथ जबरदस्ती किए होंगे। शक जताया जा रहा है कि विरोध कर रही युवती परिजनों को आवाज दी होगी, या फिर परिजन उसकी आवाज सुनकर जाग गए होंगे। ऐसे में हो यह भी सकता है कि परिजनों के जागने पर जबरदस्ती कर रहे लोग युवती के पिता व मां और भाई की हत्या कर दिए हों। कयास लगाए जा रहे हैं कि कातिलों को लगा होगा कि युवती उन्हें पहचान ली और वह सभी को फंसा सकती है। इसी डर व खुद की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वह युवती की भी हत्या कर दिए होंगे। मौत के घाट उतारने के बाद सभी भाग गए हैं।

युवती चलाती थी एंड्रायड मोबाइल
फाफामऊ के गोहरी स्थित मोहनगंज फुलवरिया में परिजनों संग जिस युवती की हत्या हुई वह एंड्रायड फोन यूज करती थी। यह बातें केस की तफ्तीश कर रही पुलिस सूत्रों ने बतायी। यह तब था जबकि उसके परिवार की माली हालत काफी खराब थी। रोज खाने व कमाने वाला उसका पिता बमुश्किल परिवार का पेट पालता था। उसके हालात पर गौर करें तो वह इस कंडीशन में नहीं था कि बेटी को हजारों रुपये महंगा का एंड्रायड मोबाइल और हर महीने रिचार्ज का पैसा दे पाता। फिर ऐसा कौन था जो उस बेरोजगार युवती को यह सारी सुविधाएं मुहैया कराता था? पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

कई मैसेज डिलीट एक नंबर सस्पेक्ट
मौत के घाट उतारी गई युवती के एंड्रायड मोबाइल को पुलिस कब्जे में ले चुकी है। सूत्र कहते हैं कि छानबीन में मालूम चला है है कि वह कई लोगों को वाट्सएप मैसेज किया करती थी। जिनके पास मैसेज भेजती थी उसमें एक युवक का वाट्सएप नंबर प्राइम सस्पेक्ट बताया जा रहा है। एक दो नंबरों पर उसके द्वारा किए गए वाट्सएप मैसेज पुलिस को डिलीट मिले हैं। यह स्थिति जांच में जुटी पुलिस के दिमाग में एक और शक पैदा कर दी है। अब पुलिस उसके इस मोबाइल की सीडीआर निकालने में जुट गई है।

युवती वाट्सएप फेस बुक चलाया करती थी। उसका मोबाइल जांच टीम कब्जे में ले ली है। उसकी बॉडी पर मिले स्पॉट और कपड़ों की कंडीशन पर भी बारीकी से छानबीन कराई जा रही है। जो भी कुछ होगा वह जल्द ही सामने आएगा।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive