मेजा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात आई बारात के दौरान हुई घटना से मचा हड़कंप बारात में द्वारचार के वक्त डीजे की धुन पर डांस कर रहे दो युवक कुएं में गिर पड़े. इस हादसे में लाला बिन्द 16 की मौत हो गई. घटना से बारात में हड़कंप मच गया. बाराती व गांव के मिल किर किसी तरह दोनों को बाहर निकाले. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इलाज बाद उसे डॉक्टरों ने घर भेज दिया. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक युवक की बॉडी को लेकर लोग घर जा चुके थे. पुलिस का कहना है कि मामले की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. पूछताछ में गांव के लोगों ने घटना के बारे में बताया. मगर घर वाले कुछ भी नहीं कह रहे और बॉडी लेकर चले गए. किसी का कोई आरोप भी नहीं है. घटना मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव में गुरुवार रात की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मनु का पूरा निवासी अनंत लाल बिन्द की बेटी सरस्वती की शादी थी। जिगना के बड़ी सकरी गांव से गुरुवार रात बारात आई थी। लड़की और लड़के पक्ष के लोग बारात की खुशी में डूबे हुए थे। नाश्ता पानी के बाद द्वारचार का वक्त हुआ। बारात तैयार हुई और डीजे पर फिल्मी गीत बजने लगे। गीत के धुन पर बारात आए युवा डांस करते हुए लड़के दरवाजे की तरफ बढऩे लगे। बताते हैं कि घर के पास स्थित एक कुएं में डांस कर रहा लाला बिन्द निवासी केवट का पूरा जिगना व रोहित (18) निवसी सकरी मांडा गिर पड़े। दोनों युवकों के कुएं में गिरने से बारात में हड़कंप मच गया। बाराती और घराती पक्ष के लोग दौड़ पड़े। पहुंचते ही भाई रोहित को कुएं में देख जगदीश भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दिया। लोगों की मदद से जगदीश रोहित को बचाने में कामयाब रहा। हालांकि उसे बाहर निकाला गया तो रोहित की हालत भी ठीक नहीं थी। लाला बिन्द की मौत हो चुकी है। गंभीर रोहित को लेकर बाराती व उसका भाई पास के एक हॉस्पिटल पहुंचा। रात भर इलाज बाद सुबह उसे घर भेज दिया गया। उधर लाला बिन्द की बॉडी को लेकर उसके परिजन घर चले गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना सही। आरोप प्रत्यारोप या घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है।धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मेजा

Posted By: Inextlive