ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन मुख्यालय की ओर से रेलवे अधिकारी क्लब सूबेदारगंज में रविवार को ड्राईंग एवं पेंटिंग कम्पटीशन आर्गनाइज किया गया। इसमें मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

तीन ग्रुप में मुकाबला

कम्पटीशन तीन ग्रुप में आर्गनाइज किया गया। फ‌र्स्ट ग्रुप के बच्चों के लिए टॉपिक 'मेरा घर अथवा मेरा प्रिय कार्टून कैरेक्टर, मेरा बर्थडे केक डिसाइड किया गया। सेकेंड ग्रुप के बच्चों के लिए मेरे मित्र की बर्थ डे पार्टी, गांव के मेले का दृश्य, मेरी खिड़की से एक दृश्य का टॉपिक दिया गया। थर्ड ग्रुप के बच्चों के लिए एक शादी की बारात, अच्छी फसल के बाद ग्रामीणों का उत्सव, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है टॉपिक तय किया गया। अलग-अलग सब्जेक्ट पर सभी ग्रुप के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती वन्दना सक्सेना के साथ-साथ विभा गढ़वाल, मंजू तिवारी, चित्रा पांगती, सुरिन्दर रल्ल, ऋचा नेगी, शुभि गुप्ता, नम्रता मिश्र, वर्तिका पाण्डेय, नूपुर अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive