-रोडवेज बस स्टॉप पर लगी एलईडी टीवी हुई बंद

- बसों के आवागमन की स्क्रीन पर मिलती थी सूचना

ALLAHABAD: अगर आप रोडवेज की बस में सफर करने जा रहें है। तो टाइमिंग कंफर्म कर लें। बस स्टॉप पर लगाई गयी, ज्यादातर एलईडी टीवी बंद पड़ी हैं। यात्रियों को बसों की लोकेशन नहीं मिल पा रही है।

पाचों टीवी हुई बंद

रोडवेज के सिविल लाइंस और लीडर रोड बस डिपो पर यात्री सुविधा के लिए पाच एलईडी टीवी लगायी गई थी। पिछले कुछ दिनों से सभी टीवी बंद है। बसों के निर्धारित समय मालूम न होने की वजह से यात्री समय सारिणी के हिसाब से बस स्टाप पर पहुंचकर घंटो इंतजार कर रहे हैं।

कंट्रेाल रुम में आयी फाल्ट

विभागीय जानकारी के मुताबिक बस स्टाप पर लगी इन एलईडी टीवी को मुम्बई स्थित कंट्रोल रुम से जोड़ा गया है। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम में आयी कुछ खामियों के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा।

-- मुम्बई स्थित कंट्रोल रूम में फॉल्ट के चलते यह समस्या है। इसे दो से तीन दिनों के अंदर ठीक करा दिया जाएगा। पैसेंजरों को आसानी से बस की लोकेशन मिलेगी।

डॉ.हरिशचन्द्र यादव आरएम

Posted By: Inextlive