prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी ने सांस्कृतिक आयोजनों पर भी ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में बुधवार को लंबे अंतराल के बाद स्वर्ग रंगमंडल की ओर से अथ समुद्रमंथन कथा का मंचन किया गया। एनसीजेडसीसी के खुले मंच पर स्वर्ग रंगमंडल के कलाकारों ने पौराणिक कथा को सजीव करते हुए कोरोना काल से बेहद प्रभावशाली ढंग से जोड़ते हुए प्रासंगिक बना दिया। जिस प्रकार समुद्र मंथन के समय निकले विष के बाद अमृत की आकांक्षा सभी में थी। ठीक उसी प्रकार कोरोना रूपी विष के बाद वैक्सीन रूपी अमृत की चाहत लोगों में है।

अतुल यदुवंशी के निर्देशन में हुआ मंचन

सिटी के फेमस निर्देशक अतुल यदुवंशी के निर्देशन में नाटक अथ समुद्रमंथन कथा का मंचन किया गया। एनसीजेडसीसी के मुक्ताकाशी मंच पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हुए नाटक के मंचन में कलाकारों ने पूरी कथा को अपने शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खुले मंच पर 100 से कम दर्शकों की उपस्थिति में मंचन की अनुमति के उपरान्त स्वर्ग रंगमण्डल द्वारा इस प्रस्तुति में कोरोना से बचाव के तरीकों का अनुपालन किया गया। अथ समुद्रमंथन कथा का नाट्यालेख डॉ। राजेश मिश्र द्वारा रचित है। प्रस्तुति में अभिनय करने वाले कलाकारों में नीरज अग्रवाल, सचिन केसरवानी, शिव प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज अग्रवाल, कृष्ण कुमार मौर्या, सुजाता केसरी, श्रेया गुप्ता, शिवानी कश्यप, वैष्णवी केसरी, अद्वितीय, मोहम्मद हमीद, बसन्त लाल त्यागी, एजाज खान, दिलीप कुमार गुलशन आदि ने प्रस्तुति अनुरूप अभिनय किया।

Posted By: Inextlive