शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को फिर से 19 संक्रमित पाए गए हैं. यह अलग अलग एरिया में मिले हैं. इसी क्रम में शहर में एक्टिव केसेज की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एलर्ट रहने की अपील की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोरोना लगातार टॉप गेयर लगा रहा है। शनिवार को 20 केस आए तो रविवार को 19 संक्रमितों ने दस्तक दे दी। इस तरह से दो दिन में 39 मामलों ने दस्तक दी है। यह मामले तेलियरगंज, सिविल लाइंस, जार्ज टाउन, सरोजिनी नायडू मार्ग, शांतिपुरम, सर्किट हाउस, आफिसर्स कालोनी, सीआरपीएफ कैंप पडि़ला में पाए गए हैंं। इसके बाद विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।सीएमओ ने बुलाई बैठक


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमओ डॉ। नानक सरन ने रविवार को विभागीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए गए कि आरआरटी टीमों को लगा दिया जाए। जहां मामले मिल रहे हैं वहां आसपास के दस घरों में जांच कराई जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी जाए। संक्रमित के संपर्क में आने वालों की भी सैंपलिंंग की जाए। लक्षणों के आधार पर इलाज होगा। अगर लक्षण अधिक है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अन्यथा नियमों क तहत होम आइसोलेशन में उसका इलाज किया जाएगा।मास्क नही लगाया तो होगी दिक्कत

बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का आना लगभग तय माना जा रहा है। देशभर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर अभी भी लोगों ने मास्क नही लगाया और सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही किया तो मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। संक्रमितों के सैंपल जीनामे सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। शनिवार को बीस केस आए थे और 6426 लोगों की जांच की गई थी। माना जा रहा था कि रविवार को सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ। केवल 5273 लोगों की जांच की गई। जांच की संख्या बढ़ाई जानी है। अभी तक 60 एक्टिव केस हो चुके हैं। लोगों से अपील है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। जिससे संक्रमण को फैलने से रेाका जा सके।डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive