Allahabad: बसपा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहते हुए रिमोट बम से उड़ा दिए जाने की कोशिश जैसा हमला झेल चुके नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है. उन्हें एक बार फिर जान से मार देने की धमकी मिली है. इस बार कॉल मंडे नाइट उनकी मोबाइल पर आई. उन्होंने ट्यूजडे को डीआईजी व एसएसपी से इसकी कंप्लेन की. ऑफिसर्स ने उन्हें पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है.

 

मंत्री से बात कराओ

नंदी ने बताया कि रात को 12 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन उनके पीए के पास था। फोन करने वाले छूटते ही कहा, मंत्री से बात कराओ। पीए ने फोन करने वाले से नाम पूछा तो, अपशब्द बोलते हुए उसने कहा कि मंत्री से कह दो बड़का मेयर न बने। पिछली बार बच गए थे। किस्मत हर बार साथ नहीं देगी, इस बार नहीं बचोगे। इसके बाद गंभीर हो गए पूर्व मंत्री ने प्रदेश की सपा सरकार को निशाने पर ले गया और आरोप लगाते हुए कहा कि 2010 में उन पर जानलेवा हमला हो चुका है। ट्रायल अभी पेंडिंग है। इसके बाद भी उनके जेड श्रेणी की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। लखनऊ स्थित उनके आवास से पीएसी का पहरा शासन ने हटा लिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।

पिछली बार जेद्दा, इस बार ईस्ट सर्किल का नंबर है

बता दें कि नंदी ने इससे पहले भी फोन पर धमकी मिलने की कंप्लेट पुलिस से की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कॉल जेद्दा के नंबर से की गई थी। इस बार जो जिस नंबर से नंदी ने धमकी मिली है वह यूपी ईस्ट सर्किल का ही रिलायंस का नंबर है। पुलिस ऑफिसर्स ने बताया कि पूर्व मंत्री को जिस नंबर से कॉल आई है, उसकी डिटेल पता लगाई जा रही है। बता दें कि नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता इस बार मेयर पद की उम्मीदवार हैं। ऐसे में नंदी ने खुद आशंका जताई की राजनीतिक रंजिश के चलते उन्हें धमकी दी जा रही है।

Posted By: Inextlive