बेटे के एडमीशन के लिए कंसल्टेंसी कंपनी ने ले लिया था बीस लाखअधिवक्ता ने दर्ज कराया था केस केस में पैरवी करने पर दी गई धमकी

प्रयागराज (ब्यूरो)। ठगी के शिकार हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता आचार्य राजेश त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी व्हाट्स एप कॉल करके दी गई है। जिस पर एक दारोगा की फोटो लगी हुई है। अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ये है मामला
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता आचार्य राजेश त्रिपाठी के पास पिछले वर्ष उनके बेटे का एडमीशन एमबीबीएस में कराने के लिए एक कंसल्टेंसी कंपनी से फोन आया था। बातचीत के दौरान अधिवक्ता ने कंसल्टेंसी कंपनी को करीब बीस लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद कंपनी फरार हो गई। कंपनी ने ऐसे ही एक शिक्षक के साथ भी फ्रॉड किया था। अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में और शिक्षक ने पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया था।

फोन पर मिली धमकी
अधिवक्ता हाईकोर्ट से अपने घर अल्लापुर लौट रहे थे। वह रास्ते में थे तभी एक व्हाट््स एप कॉल आई। कॉल रीसिव करते ही कॉलर ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता शुरु कर दी। कारण पूछने पर कॉलर ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही एक लाख रुपये तुरंत पे टीएम करने की बात कही। अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है।

अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोप जान से मारने की धमकी है। अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में एक कंसल्टेंसी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसी मामले को लेकर धमकी का आरोप है। जांच की जा रही है।
राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive