डिरेल हुई सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से कर रहे थे यात्रा

एक की हालत गंभीर, कानपुर में ही कराया गया है एडमिट

ALLAHABAD: कानपुर में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस डिरेलमेंट में तीन इलाहाबादी पैसेंजर भी घायल हुए हैं। इन्हें कानपुर में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

अजमेर जा रहे थे

रेलवे ट्रैक की गड़बड़ी की वजह से बुधवार की भोर में सियालदह से अजमेर जा रही सियालदह अजमेर एक्सप्रेस की 14 बोगियां ट्रैक से उतर कर पलट गयीं। इससे ट्रेन में सवार 70 से अधिक पैसेंजर घायल हो गए। घायलों में इलाहाबाद के भी तीन पैसेंजर शामिल हैं। घायलों में नैनी के न्यू बाजार छिवकी सीओडी निवासी श्रीमती राजकुमारी, 8 बी एल्गिन रोड सिविल लाइंस निवासी खुशनुमा बेगम पत्नी सलीमउद्दीन और 15 नेचर विला कॉलोनी त्रिवेणीपुरम निवासी राज कृष्ण ओझा शामिल हैं। राजकुमारी और खुशनुमा बेगम का जहां रूरा के पास स्थित हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं राजकृष्ण ओझा की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर भेजा गया है। जानकारी होते ही घायलों के परिजन भागते हुए कानपुर पहुंचे।

Posted By: Inextlive