IIIT झलवा में तीन दिवसीय प्रोग्राम इफरवेसेन्स का आगाज

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद का तीन दिनी वार्षिक सांस्कृतिक, तकनीकी एवं प्रबंधन उत्सव इफरवेसेन्स 2016 की शुरुआत झलवा परिसर में आज शुक्रवार शाम को अमेरिकी कलाकार जैरेमी ऐन्डर की ड्रम की विविधताओं के साथ हुई। कार्यवाहक निदेशक प्रो। जीसी नन्दी ने प्रोग्राम का इनॉगरेशन करते हुए छात्रों से प्रोफेशनल के रूप में अपने को स्थापित करने का अवाह्न किया ताकि देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नये आविष्कारों की श्रृंखला शुरू हो सके।

नियमित होगा पुरा छात्र सम्मेलन

उन्होंने पुरा छात्र सम्मेलन को नियमित रूप से शुरू करने की घोषणा की। 20 दिसम्बर 2016 को इस प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसके पश्चात ट्रेजर हंट स्टेगोलिका तथा चाईना टाऊन प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सहायक अधिष्ठाता विद्यार्थी डॉ विजय चौरसिया ने बताया कि 200 से अधिक प्रतिभागी अन्य शहर के प्रतिष्ठित संस्थानो से प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें आईआईटी पटना, आईटी बीएचयू वाराणसी प्रमुख है।

आज की प्रस्तुति

15 अक्टूबर को सायं 6 बजे सांस्कृतिक संध्या में साइकेडिलिया ला.फ्रेज युगल नृत्य, इन्नोवेशन नाटक इडीएम नाईट जैसे लोकप्रिय मनोरंजन कार्यक्त्रमों का आयोजन संस्थान के विशाल स्टेज पर किया जायेगा। इसी दिन प्रात: 9 बजे गली क्रिकेट टेनिस कोर्ट पर, 10 बजे से मॉडल ऑफ यूनाइटेड नेशन एमयूएन प्रशासनिक भवन के सीनेट हाल में, 11 बजे से रोडीज प्रेलिम्स कम्प्यूटर सेन्टर 3 में, टंग आफ फायर आदि इवेंट होंगे।

Posted By: Inextlive