14 हजार 202 वाहनों का ट्रैफिक माह में चलान काटा गया 273 ट्रक, 78 बस, 1682 कार व जीप, 502 विक्रम एवं 7506 दो पहिया वाहन शामिल से लिया गया शमन शुल्क 30 लाख 60 हजार 100 रुपए ट्रैफिक माह में शमन शुल्क के रूप में वसूल किए गए यातायात माह में ट्रैफिक विभाग ने चलाया था सघन अभियान, 14202 वाहनों का कटा चलान allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाया गया। पूरे माह विभाग की ओर से लोगों के बीच पैंफलेट बांटकर जागरूक किया गया। स्कूलों में भी बच्चों के बीच जाकर ट्रैफिक के अधिकारियों ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित किया। रैली निकालकर किया जागरूक यातायात माह के समापन अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। चन्द्रशेखर आजाद पार्क से रैली की शुरुआत हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, अपराध निरोधक कमेटी के मेंबर्स एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान सेंट जोसफ कालेज के स्टूडेंट्स ने भी बड़ी संख्या में पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर पुलिस लाइंस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ट्रैफिक माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एसटी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज के छात्र हर्षित केशरवानी को मिला। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: बिशप जानसन ग‌र्ल्स विंग की अनन्या त्रिपाठी व श्याम त्रिपाठी रहे। स्केचिंग प्रतियोगिता में बीएचएस के आदित्य कुमार सिंह को प्रथम, एमपीवीएम की प्रशंसिका को द्वितीय और बीएचएस के अशनी तिवारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शानदार प्रदर्शन करने वाले कई स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Posted By: Inextlive