- लगातार तीसरे दिन कैंसिल रहीं एनसीआर से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें

ALLAHABAD: जाट लैंड में धधक रही आरक्षण की आग की आंच से रेलयात्री झुलस रहे हैं। आंदोलन से प्रभावित कई ट्रेनों के समय की पटरी से उतर जाने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए तीसरे दिन भी चंडीगढ़-हरियाणा होते हुए गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल रहीं।

दिल्ली व जम्मू जाने वाले परेशान

आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन की वजह से मंगलवार को हावड़ा से श्रीगंगा नगर जाने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, टाटा नगर से दिल्ली होते हुए जम्मू जाने वाली मूरी एक्सप्रेस और कोलकाता से आनंद विहार जाने वाली कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस व ब्रह्मापुत्र मेल मंगलवार को कैंसिल रहीं, जिसकी वजह से हजारों पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। महीनों पहले रिजर्वेशन कराने के बाद भी अचानक ट्रेन कैंसिल हो जाने से लोगों की सारी प्लानिंग फेल हो गई। बुधवार को भी कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ब्रह्मापुत्र मेल, सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस 24 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

Posted By: Inextlive