मुगलसराय से इलाहाबाद के बीच में तीन से चार घंटे लेट हो रही ट्रेन

जीएम ने संचालन व्यवस्था में सुधार का किया था दावा

प्रति दिन हजारों पैसेंजर हो रहे हैं परेशान

ALLAHABAD: इलाहाबाद-मुगलसराय रेल रूट पूरे एनसीआर में यूं ही बदनाम नहीं है। मुगलसराय तक राइट टाइम आने वाली ट्रेनें इलाहाबाद आते-आते तीन से चार घंटे लेट हो रही हैं। रेल मंत्रालय की भी नजर इस रूट पर है। फिर भी लेट-लतीफी कम नहीं हो रही है। यह स्थिति तब है जबकि रेल बजट आने के बाद जीएम एनसीआर ने खुद समय में 60 परसेंट सुधार का दावा किया था।

टै्रक पर खड़ी रहीं ट्रेनें

शनिवार को मिर्जापुर से इलाहाबाद के बीच करीब आधा दर्जन ट्रेनें दो से तीन घंटे तक खड़ी रहीं। अधिकारियों से पूछने पर बस यही जवाब दिया जा रहा था कि लाइन बिजी है। अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस मिर्जापुर तक केवल आधा घंटा लेट चल रही थी। इलाहाबाद पहुंचने में वह तीन घंटे लेट हो गई। सवा नौ बजे की जगह ट्रेन पौने बारह बजे जंक्शन पहुंची। कालका मेल, मूरी एक्सप्रेस, चुनार इलाहाबाद पैसेंजर भी लेट हो गई। इलाहाबाद आने वाले पैसेंजर रास्ते में ही उतर गए और बस व ऑटो से इलाहाबाद पहुंचे।

Posted By: Inextlive