ALLAHABAD: रेलवे विजिलेंस ने कालका मेल के एलएलआर कोच में डेढ़ टन से अधिक ओवरलोड सामान पकड़ा है। विजिलेंस ने इसे जब्त कर लिया और व्यापारी पर 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। संबंधित व्यापारी की लीज भी खत्म की जा सकती है। सवारी गाडि़यों में ठेके पर दिए गए एलएलआर कोच में धड़ल्ले से ओवरलोड माल ढोया जा रहा है। इस एसएलआर कोच में चार हजार किलो सामान लादने की अनुमति होती है। शुक्रवार को हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल में इलाहाबाद जंक्शन पर विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर विकास यादव ने छापेमारी कर तौल कराई तो सामान 1607 किलो अतिरिक्त निकला। इसमें शामिल मछली, मशीनरी और होजरी सहित कई सामान जब्त कर लिया गया और व्यापारी के खिलाफ 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डिप्टी सीवीओ मदित चंद्र ने बताया कि यह सामान हावड़ा से दिल्ली जा रहा था। इस एसएलआर का ठेका कोलकाता की फर्म शिवालय इंटरप्राइजेज के नाम है। बता दें कि एसएलआर कोच में इसी ओवर लोड के चलते ट्रेनों में हादसे की संभावना बनी रहती है।

Posted By: Inextlive