एसएसपी ऑफिस के सामने असलहा सटाकर व्यापारी को दी गई धमकी

व्यापारी ने आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

ALLAHABAD: पुराना कटरा के रहने वाले जयेश अग्रवाल को मंगलवार की रात बाइक व सफारी सवार कुछ लोगों ने एसएसपी ऑफिस के सामने रोका और दो लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर मकान पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दी। डरे सहमे व्यापारी ने बुधवार कर्नलगंज थाने में आरटीआई एक्टिविस्ट विजय द्विवेदी व अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

रास्ते में रोका

जयेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वे लक्ष्मी टॉकीज स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 10.45 बजे घर जाने के लिए स्कूटी से निकले। एसएसपी ऑफिस के सामने पहुंचे थे कि तभी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच एक सफारी भी आ गई।

एक्टिविस्ट पर मढ़े आरोप

जयेश अग्रवाल का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने बाइक से उतर कर तमंचा सटा दिया। सफारी में बैठे आरटीआई एक्टिविस्ट ने दो लाख रुपये की मांग की। कहा कि दो लाख पहुंचा दो नहीं तो जो मकान बनवा रहे हो उस पर कब्जा कर लिया जाएगा, और तुम्हे जान से मार दिया जाएगा। धमकी देने के बाद सभी लोग चले गए। बुधवार को जयेश ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Posted By: Inextlive