बीएएलएलबी की वैकेंट सीटों के लिए भी होगा एडमिशन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संख्या के लिहाज से सबसे बड़े स्नातक में दाखिले की शुरुआत मंडे से होगी। इसके लिए प्रवेश भवन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन बीकाम एवं बीएससी मैथ की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को मार्निग में नौ से साढ़े ग्यारह के बीच पहुंचकर रिपोर्टिग करवानी होगी। इसके बाद एडमिशन का दौर शुरु होगा। इस दौरान टापर्स के प्रवेश पर भी सभी की निगाहें होंगी।

ये लाना होगा साथ

स्टूडेंट्स को अपने साथ प्रवेश पत्र, टीसी, माइग्रेशन, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट आदि की ओरिजनल एवं फोटो कापी साथ लाना होगा। बीएससी में जनरल और ओबीसी की फीस 1074 एवं एससी व एसटी की फीस 330 रुपए तथा बीकाम में जनरल और ओबीसी की फीस 924 एवं एससी व एसटी की फीस 180 रुपए है।

आज फुल हो सकती हैं सभी सीटें

मंडे को पांच वर्षीय लॉ कोर्स बीएएलएलबी के प्रवेश पर भी सभी की नजरें होंगी। अभी बीएएलएलबी की 123 सीटों में कुल 77 सीटें शेष हैं। जिनमें जनरल की 34, ओबीसी की 24, एससी की 12 और एसटी कैटेगरी की सात सीटें वैकेंट हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए काफी हद तक मेरिट गिरा दी गई है। ऐसे में सभी सीटें मंडे को ही फुल हो जाने की संभावना है। एसटी कैटेगरी में प्रवेश परीक्षा में शामिल कोई भी छात्र प्रवेश ले सकता है।

तिथिवार कट ऑफ मेरिट

----------------

बीएससी मैथ

--------

14 जुलाई 202 या अधिक आल कैटेगरी

15 जुलाई 181 या अधिक आल कैटेगरी

16 जुलाई 155 या अधिक ओबीसी

17 जुलाई 114 या अधिक एससी

48 या अधिक एसटी

बीकाम

----

14 जुलाई 225 या अधिक आल कैटेगरी

15 जुलाई 189 या अधिक ओबीसी

29 या अधिक एसटी

16 जुलाई 140 या अधिक एससी

29 या अधिक एसटी

बीएएलएलबी

---------

14 जुलाई 135 या अधिक आल कैटेगरी

105 या अधिक ओबीसी

68 या अधिक एससी/आल एसटी

Posted By: Inextlive