- यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 27 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड की ओर से मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के ऑन लाइन आवेदन की समय सारिणी जारी कर दी। इस बार की बोर्ड परीक्षा में सूबे के 27 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त माध्यमिक कालेजों के स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। संस्थागत व व्यक्तिगत स्टूडेंट्स से प्रधानाचार्यो के परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तारीख पांच अगस्त तय की गई है।

पांच अगस्त तक एडमिशन लेकर जमा कर सकते है शुल्क

यूपी बोर्ड प्रभारी सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के कालेजों में 10वीं व 12वीं में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है। प्रधानाचार्य सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं से पांच अगस्त तक परीक्षा शुल्क ले सकेंगे, जबकि उन्हें एकमुश्त कोषागार में जमा करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त रखी गई है।

ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम

05 अगस्त

प्रधानाचार्य के कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तारीख

10 अगस्त

प्रधानाचार्य की ओर से परीक्षा शुल्क को कोषागार में जमा कराने की लास्ट डेट

16 अगस्त

कोषागार में जमा शुल्क की सूचना ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख

16 अगस्त

10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख

20 अगस्त

विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना ऑनलाइन अपलोड कराने की अंतिम तारीख

20 अगस्त (मध्यरात्रि 12 बजे)

छात्र-छात्राओं का शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख

21 से 31 अगस्त तक

वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण की चेकलिस्ट

एक से 10 सितंबर (मध्यरात्रि 12 बजे)

- जांच के बाद विवरण में हो सकेगा संशोधन

माध्यमिक शिक्षा परिषद के कालेजों में 10वीं व 12वीं में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है।

दिव्यकांत शुक्ल, प्रभारी सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive