19 जून को आएगा पहले चरण के एलाटमेंट का रिजल्ट

काउंसलिंग के लिए निर्देशों का रखना होगा ख्याल

24 जून से प्रस्तावित है यूपीएसईई की काउंसलिंग

ALLAHABAD: लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण की काउंसलिंग का आगाज 18 जून से होगा। प्रदेश में काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें इलाहाबाद भी शामिल है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग सेंटर्स पर रैंक के अनुसार पहुंचना होगा। अलग अलग दिन के लिए अलग अलग रैंक निर्धारित की गई है। प्रक्रिया में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन, च्वाइस फिलिंग, सीट एलाटमेंट शामिल है।

जमा करने होंगे दो ड्राफ्ट

बीएड प्रवेश का दूसरा चरण 18 जून से 26 जून के बीच निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग सेंटर्स पर पहुंचकर डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद फीस सबमिट करनी होगी। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को दो तरीके के डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा। इसमें एक पांच सौ रुपए एवं दूसरा पांच हजार रुपए का होगा जोकि फाइनेंस ऑफिसर यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ के नाम देय होगा।

वेबसाइट पर एलाटमेंट की सूचना

अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेजों की ओरिजनल एवं फोटो कापी लेकर पहुंचना होगा। इलाहाबाद में काउंसलिंग के सेंटर्स में बीबीएस कॉलेज फाफामऊ, डॉ। हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज करैलाबाग एवं एसएन सिंह पीजी कॉलेज शामिल हैं। अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं फीस सबमिट करने के बाद सीट को ऑनलाइन लॉक करना होगा। च्वाइस लॉक वह कहीं से भी कर सकते हैं। इसके लिए काउंसलिंग सेंटर्स पर जाना अनिवार्य नहीं है। इसके बाद उन्हें बीएड प्रवेश की वेबसाइट के जरिए सीट एलाटमेंट की सूचना दी जाएगी।

26 जून को अंतिम एलाटमेंट

बीएड प्रवेश के लिए सीट एलाटमेंट का अगला रिजल्ट 19 जून को आएगा। इसमें 15, 16 एवं 17 जून को च्वाइस लॉक करने वालों को सीट एलाट की जाएगी। इसके बाद सीट एलाटमेंट का रिजल्ट 23 जून को घोषित होगा। जिसमें 18, 20 एवं 21 जून को सीट लॉक करने वाले शामिल होंगे। अंतिम सीट एलाटमेंट रिजल्ट 26 जून को वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। जिसमें 22, 23 एवं 24 जून को सीट लॉक करने वालों का एलाटमेंट रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

अभी नहीं आया विस्तृत प्लान

उधर, डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रदेशभर के कॉलेजेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जून से प्रस्तावित है। इसके लिए उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जाम 2016 का आयोजन किया जा चुका है और परिणाम भी घोषित हो चुका है। हालांकि, अभी यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसिलिंग का विस्तृत प्लान जारी नहीं किया गया है। डॉ। कलाम यूनिवर्सिटी के प्रदेश में आठ सौ से ज्यादा कॉलेज हैं। जिनमें बीटेक, एमबीए समेत अदर कोर्स में प्रवेश होना है। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग के सेंटर्स इलाहाबाद में भी होंगे।

इन तिथियों पर होगी काउंसलिंग

----------

18 जून- 1,50,001 से 170,000 रैंक तक

20 जून- 1,70,001 से 1,90,000 रैंक तक

21 जून- 1,90,001 से 2,10,000 रैंक तक

22 जून- 2,10,001 से 2,30,000 रैंक तक

23 जून- 2,30,001 से 2,50,001 रैंक तक

24 जून- 2,50,001 से ऊपर के रैंक वाले सभी

Posted By: Inextlive