-13 जुलाई से शुरू होने हैं पीसीएस 2018 के इंटरव्यू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी के पीसीएस 2018 के इंटरव्यू की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू होनी है। इंटरव्यू के विस्तृत कार्यक्रम आयोग की ओर से सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। आयोग की ओर से इंटरव्यू का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की सभी जानकारियां उपलब्ध हो जायेगी। इंटरव्यू की समय सीमा के आधार पर अंतिम रिजल्ट का अंदाजा अभ्यर्थी आसानी से लगा लेंगे। हालांकि आज के समय में आयोग की कार्यप्रणाली को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंटरव्यू के खत्म होने के 15 दिनों के अंदर फाइनल रिजल्ट जारी हो जाएंगे।

23 जून को घोषित हुआ था पीसीएस मेंस 2018 रिजल्ट

लोक सेवा आयोग की ओर से 23 जून को पीसीएस 2018 मेंस का रिजल्ट जारी हुआ था। इसके बाद से अभ्यर्थी इंटरव्यू के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे थे। इसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित हुए हैं। आयोग को इंटरव्यू कराने के लिए नए सदस्यों का इंतजार था। तीन जुलाई को तीन सदस्य मिलने के अगले दिन आयोग ने इंटरव्यू शुरू करने की तारीख घोषित कर दी। गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2018 के अन्तर्गत पीसीएस प्री 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में कराकर 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज व लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में मुख्य परीक्षा कराई गई। इसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Posted By: Inextlive