पीसीएस 2021 प्री 13 जून को कराएगा यूपीपीएससी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी ने प्रतियोगी परीक्षाओं को समय से कराने के लिए शुक्रवार को 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में 12 महीने में 16 परीक्षाएं कराने का डिटेल है। साल की सबसे मुख्य परीक्षा पीसीएस 2021 प्री आयोग की ओर से 13 जून को कराई जाएगी।

कैलेंडर में 2018 व 2019 की एक-एक परीक्षा का जिक्र

यूपीपीएससी की ओर से जारी नए परीक्षा कैलेंडर में ज्यादातर नई परीक्षाओं का जिक्र है। जबकि वर्ष 2018 व 2019 की सिर्फ एक-एक परीक्षा को शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी परीक्षाएं 2020 व 2021 की हैं। इस साल सिर्फ सितंबर माह में ही कोई परीक्षा नहीं है, बाकी सभी महीनों में एक के बाद एक परीक्षाएं कराते हुए आयोग ने रूकी हुई भर्ती परीक्षाओं को धीरे-धीरे पूरा करा लिया। जिससे आयोग में भर्ती परीक्षाओं को लेकर चल रही पेंडेसी खत्म हो गई।

2021 के कैलेंडर में शामिल परीक्षाओं का डिटेल

परीक्षा की डेट परीक्षा का नाम

21 जनवरी से पीसीएस मेंस 2020

13 फरवरी से सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मेंस) परीक्षा-2020

21 मार्च विधिक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020

17 अप्रैल लेक्चरर राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020

23 मई प्रिंसिपल श्रेणी-2/ वाइस प्रिंसिपल /सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019

30 मई सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्री) परीक्षा-2020

13 जून पीसीएस प्री 2021 व सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्री) परीक्षा-2021

20 जून लेक्चरर (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्री) परीक्षा-2020

10 जुलाई से संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2020

25 जुलाई यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018

01 अगस्त आरओ/एआरओ (सामान्य व विशेष चयन) आदि (प्री) परीक्षा-2021

03 अक्टूबर से पीसीएस मेंस -2021

22 अक्टूबर से सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मेंस) परीक्षा-2021

13 नवंबर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मेंस) परीक्षा-2020

04 दिसंबर लेक्चरर (पुरुष व महिला) राजकीय इंटर कालेज (मुख्य) परीक्षा-2020

18 दिसंबर से आरओ/एआरओ (सामान्य व विशेष चयन) आदि (मेंस) परीक्षा-2021

Posted By: Inextlive