- 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रामलीला व दुर्गा पूजा कमेटी मेंबर्स ने नोडल अधिकारी को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोविड 19 महामारी के बीच दुर्गा पूजा व रामलीला मंचन को लेकर बारवारी कमेटियों व रामलीला कमेटियों के मेंबर्स ने मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कमेटी के मेंबर्स ने शहर की गौरवमयी परम्परा को कायम रखने के लिए सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के नोडल अधिकारी विनय शर्मा को सौंपा। जिसमें छह सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है।

आयोजनों को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की कही बात

डॉ। पी के राय ने कहा कि दुर्गा पूजा और रामलीला मंचन लगभग 200 वर्षो की परम्परा चली आ रही है। जिसको समस्त हिन्दू समाज इस महान पर्व को उल्लास एव उमंग के साथ मनाता है। लेकिन पर्व को मात्र बीस दिन का समय बचा हुआ है, उसके बाद भी अभी तक शासन द्वारा प्रयागराज के प्रशासन को किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश जारी न करने के कारण पर्व के तैयारी में असमंजस की स्थित बनी हुई है। इस दौरान प्रतिनिध मंडल ने दिशा निर्देश जारी करने की बात उठाई। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से कृष्ण भगवान केशवानी, विजय चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ। पीके राय और अमर वैश्य रहे।

Posted By: Inextlive