- 150 से 200 पटरी दुकानदारों को मिल जाएगी ठौर

- 16 जुलाई को लॉटरी के जरिये होगा वेंडिंग स्थल का आवंटन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

सिविल लाइंस के पटरी दुकानदारों के साथ ही स्ट्रीट फूड व मार्केटिंग के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज है। नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन सिविल लाइंस से सटे नवाब युसुफ रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के पास वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है, जो रक्षाबंधन से पहले पूरी तरह से स्टेब्लिश हो जाएगा।

लॉटरी के जरिये होगा आवंटन

नगर निगम में रजिस्टर्ड पटरी दुकानदारों को वेंडिंग स्थल का आवंटन लॉटरी के जरिये किया जाएगा। 150 से 200 पटरी दुकानदारों को जगह एलाट होगी। चाट, जूस, कोल्डड्रिंक, फास्ट फूड की दुकानों के साथ ही कपड़े, ज्वैलरी शॉप, पान की दुकान, मैकेनिक शॉप की दुकानें भी लगने लगेंगी।

इनको मिलेगा मौका

हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन से सुभाष चौराहा, खरबंदा चौराहा से हाईकोर्ट पुल तक सड़क किनारे दुकान लगाने वाले रजिस्टर्ड पटरी दुकानदार लॉटरी में शामिल होंगे।

वेंडिंग जोन कुछ इस तरह से किया जाएगा डेवलप

- प्लेटफार्म पर शेड बनाया जाएगा।

- स्ट्रक्चर बना कर बेरिकेडिंग की जायेगी।

- दो बाई दो का स्लॉट काटा जाएगा

- दुकान के पीछे तीन फीट की जगह छोड़ी जाएगी सामान रखने के लिए।

- सामने खड़े होने की जगह होगी, बगल में पार्किंग होगी।

- बैठने का स्पेस होगा सामने की तरफ

- दस-दस दुकानों का स्लॉट बना कर थोड़ा गैप दिया जाएगा।

- फिर दस दुकान, फिर गैप। ताकि भीड़ ज्यादा हो तो दूरी बरकरार रहे।

- दो-बाई दो की जगह में दुकान टीन शेड की होगी। परमानेंट स्ट्रक्चर नहीं होगा।

- कैनोपी भी हो सकती है। टीन का शेड बनाने का प्रपोजल दिया गया है, ताकि धूप बरसात और आंधी में सहायक हो

- रोटेशन में होंगी दुकानें

- सुबह से शाम, शाम से रात

- आठ घंटे, छह घंटे का स्लॉट, टाइम निर्धारित किया जाएगा

- अलग-अलग टाइम में दुकानें लगेंगी।

पटरी दुकानदारों को देना होगा शपथ पत्र

- गुरुवार को लॉटरी होगी वीडियो रिकार्डिग के बीच

- जिनको दुकान मिल जाएगी, उन्हें शपथ पत्र देना होगा कि इसके अलावा उनका कोई दूसरा व्यवसाय नहीं है

- अगर किसी ने गलत तरीके से दुकान का आवंटन करा लिया तो दुकान निरस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा

- शुल्क टाउन वेंडिंग कमेटी तय करेगी

16 जुलाई को लॉटरी होगी। उसके बाद दस दिन के अंदर स्ट्रक्चर तैयार कर दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। रक्षा बंधन के पहले मार्केट लगाए जाने की पूरी तैयारी है। इस पल का पटरी दुकानदारों को बेसब्री से इंतजार था।

रविशंकर द्विवेदी

सदस्य, टाउन वेडिंग कमेटी

Posted By: Inextlive