आरोपित ने बताया इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया था वीडियो सरायइनायत एरिया का मामला

प्रयागराज ब्यूरो । सरायइनायत एरिया के रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम से एक वीडियो निकाला। फिर उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो इवीएम में वोट देने के वक्ता का है। ऐसे में युवक द्वारा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाने को लेकर एक्स हैंडल पर शिकायत हो गई। शिकायत पर सरायइनायत पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस युवक के गांव पहुंच गई। वहां पर युवक मिल गया। युवक ने बताया कि उसने वीडियो इंस्टाग्राम से निकाला था। जिस पर पुलिस पूछताछ करके बिना कोई कार्रवाई किए लौट आई।

पुलिस अफसरों से शिकायत
सरायइनायत के रतौना गांव के रहने वाले प्रिंस यादव पुत्र भैया राम यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम मशीन में वोट डालने के वक्त का है। इस वीडियो को प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इंस्टाग्राम पर वीडियो को देखकर आशुतोष तिवारी हर्षित ने उसे एडीजी जोन, आईजी रेंज एवं कई अन्य को शेयर करते हुए एक्स पर अपलोड कर दिया। जिस पर सराय इनायत पुलिस एक्टिव हो गई। थाना प्रभारी पंकज राय और फूलपुर तहसीलदार प्रिंस के घर पहुंच गए। प्रिंस मौके पर मिल गया। थाना प्रभारी ने प्रिंस यादव से पूछताछ की। इस पर प्रिंस ने बताया कि उसने यह वीडियो दूसरे के इंस्टाग्राम से ली थी। उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। वह मतदान केंद्र गया भी नहीं। इस पर पुलिस बगैर किसी कार्रवाई के लौट आई।

फिर वीडियो किसने बनाया?
प्रिंस यादव ने जिस वीडियो को वायरल किया है, वह वीडियो फूलपुर लोक सभा एरिया का ही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर वीडियो किसने बनाया, जबकि मतदान केंद्र के अंदर वीडियो ले जाने पर सख्त मनाही थी।

एक्स हैंडल पर शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंस यादव से पूछताछ की। प्रिंस ने बताया कि उसने वीडियो नहीं बनाया है, वीडियो उसने दूसरे के इंस्टाग्राम से अपलोड किया था, मामले की जांच की जा रही है।
पंकज राय
थाना प्रभारी सरायइनायत

Posted By: Inextlive