- पुलिस के आश्वासन पर माने लोग, बताया पेशबंदी का मामला

BAHARIYA(JNN):

वीरभानपुर गांव के समीप हुए गैंगरेप के मामले को फर्जी बताते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को बहरिया थाने का घेराव किया। उन्होंने डीएनए परीक्षण कराने की मांग भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक किसान नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि उसी के इशारे पर निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप के मूल में पेशबंदी का मामला बताया है।

दो आरोपियों को पुलिस ने उठाया

मंगलवार की रात क्षेत्र के वीरभानपुर तिराहे के समीप डिग्री कालेज के सामने पैतीस वर्षीय महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने पीडि़त महिला को थाने लाकर उसकी तहरीर पर दो आरोपियों को रात में घर से उठाकर जेल में डाल दिया। सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पेशबन्दी के तहत घिनौनी हरकत करने की घटना की निन्दा की। साथ ही बुधवार को थाने का घेराव भी किया था। गुरुवार के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर इस बात पर अड़ गए कि जब महिला को सामने नहीं लाया जा रहा है तो आरोपियों को जेल भी जाने नहीं दिया जाएगा। मौके पर पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए।

Posted By: Inextlive