लोगों को जागरूक करने निकली मतदाता एक्सप्रेस बस


प्रयागराज ब्यूरो । शहरी विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग के रहते हुए हर चुनाव में मतदान प्रतिशत कम क्या होता है। यह सवाल सीडीओ गौरव कुमार ने किया। वह गुरुवार को लोकसभा चनाव हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। जन मिलन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मतदान सब का मौलिक अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सेदारी लेनी चाहिए। शहर उत्तरी में मतदान के प्रतिशत पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र सबसे प्रबुद्ध क्षेत्र है और यहां मतदान का प्रतिशत कम होना च्च्छी बात नहीं है। उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। यहां यहां गई बस
यह बस लक्ष्मी चैराहा, प्रयाग स्टेशन, सलोरी, शिवकुटी, गोङ्क्षवदपुर तेलियरगंज, नयापुरा, म्योराबाद, राजापुर, सैनिक स्वीट हाउस चैराहा, सर्किट हाउस, हाई कोर्ट, न्यू कैंट, प्रीतम नगर से गुजरी। इसके बाद प्रयाग जंक्शन, साउथ मलाका, जीरो रोड, कीडगंज से होते हुए नैनी, अरैल घाट, हर्षवर्धन चैराहा, संगम नोज, झूंसी, अलोपीबाग, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा और जन मिलन केंद्र कलेक्ट्रेट पर आकर खत्म हुई। अर्जुन पुरस्कार विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता, कवि साहित्यकार डा। श्लेष गौतम और नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ङ्क्षसह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन ङ्क्षसह, अपर जिला अधिकारी विनय कुमार ङ्क्षसह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, स्वीप प्रभारी अनुपम परिहार उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive