विधानसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है. अब मतदान कार्मिकों को नौ की जगह तीन माह के अंतराल पर बूस्टर डोज दी जाएगी. अगले माह 2 3 और 4 फरवरी को होने वाली मतदान कार्मिक ट्रेनिंग में शामिल होने वाले हजारों कर्मचारियों के ऑन स्पाट वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी. इसके लिए उन्हें अपना मतदान कार्मिक प्रपत्र दिखाना होगा. इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी की है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।
2 से लेकर 4 फरवरी के बीच कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जाएगी।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि ट्रेनिंग में आने वाले सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगा दी जाए।
इसके लिए ट्रेनिंग के दौरान ही स्थल पर 30-30 वैक्सीनेशन टीमों को लगाया जा रहा है।
यहां पर आने वाले कर्मचारी पहले अपना चुनाव ड्यूटी आर्डर दिखाएंगे और इसके बाद तत्काल उनको बूस्टर डोज लगा दी जाएगी।

खत्म हो जाएगा सिरदर्द
आयोग के इस कदम से मतदान कर्मियों को एक और सिरदर्द से छुटकारा मिल जाएगा।
बहुत से ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर्स थे जिनको वैक्सीन पहले लगी और पोर्टल पर इसे कई माह बाद चढ़ाया गया।
ऐसे में उनकी नौ माह की अंतराल की मियाल पूरी नही हो रही थी।
ऐसे में जिनको दूसरी डोज लगे तीन माह भी हो गया है उनको बूस्टर डोज लगा दी जाएगी।
ऐसे में चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे।

25 फीसदी हैं रिजर्व कर्मी
प्रयागराज जिले की बारह विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान होना है।
इन सभी मेें 5076 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
इनमें वोटिंग के लिए कुल 21 हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी।
नियमानुसार 25 फीसदी कर्मियों को रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है।
इस तरह से ट्रेनिंग में 28500 मतदान कर्मियों को शामिल होना है।
इनमें से कुछ को पूर्व में ही बूस्टर डोज लगी है।
जिनको लग चुकी है उनको ट्रेनिंग के दौरान तीसरी डोज नही दी जाएगी।

हजारों कर्मचारियों का ऑन स्पाट वैक्सीनेशन कराना आसान नही होगा। इसके लिए हमने दोनों ट्रेनिंग सेंटर्स पर 30-30 टीमों को तैनात किया गया है। टीमों में एएनएम के साथ डॉक्टर्स भी मौजूद रहेंगे।
डॉ। सत्येन राय
एसीएमओ व नोडल एनएचएम अर्बन, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive