Allahabad : कहने को यह सिटी का सबसे पॉश एरिया है. आईजी से लेकर कई माननीय और बड़े बिजनेसमैन यहां रहते हैं. कई कालोनियां और अपार्टमेंट आबाद हैं. लोगों ने इस एरिया को सबसे साफ-सुथरा मानकर यहां बसेरा बनाया था लेकिन वक्त के साथ उनका भ्रम टूटने लगा है. न कूड़ा उठता है और न सफाईकर्मी आते हैं. कोढ़ में खाज की तरह छुट्टा घूमने वाले मवेशी पूरे इलाके को बदसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. नालियां जाम होने से गंदगी का सडऩा और उससे आने वाले बदबू दिन में हवा चलने पर कूड़ा उड़कर घरों में पहुंचना ऐसी समस्या है जिसके चलते औरतें पूरे दिन घर का दरवाजा बंद रखने में ही भलाई समझती हैं. बच्चे भी घरों से बाहर खेलने के लिए कम ही निकल पाते हैं. स्थानीय लोग नगर निगम से इसकी शिकायत करके थक चुके हैं क्योंकि आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा.

 

 दिन भर रहता है सूअरों का डेरा 

ड्रमंड रोड स्थित नेवादा कॉलोनी के लोग सूअरों के गंदगी फैलाने से खासे परेशान हैं। उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया लेकिन कोई भी कालोनी के लोगों को इस समस्या से निदान नहीं दिला सका। कूड़े को रोड पर फैला देना, जगह-जगह गंदगी करना और घर खुला देख घुस जाना। ये यहां के लोगों की समस्याएं हैं। कॉलोनी में रहने वाले रंजीत यादव का कहना है कि कुछ ही दूरी पर स्थित बस्ती में लोगों ने सुअर पाल रखे हैं। बाड़े से छूटते ही वह कालोनी में घुस आती हैं। इतना ही नहीं अगर गलती से किसी ने गेट खुला छोड़ दिया तो वह घर के अंदर घुस के गंदगी फैला देती हैं। कॉलोनी में सफाई व्यवस्था एक बड़ी समस्या है। नाली कूड़े से जाम हो चुकी है। इस एरिया में कूड़ा उठाने भी कोई नहीं आता है. 

ये प्रमुख समस्याएं 

-सड़कों पर मवेशियों का कब्जा

-जगह-जगह कूड़े से जाम नालियां

-कूड़ेदान से अक्सर नहीं उठाया जाता कूड़ा 

-कॉलोनियों में सफाईकर्मी कभी आता है तो कभी हो जाता है गायब

सफाई व्यवस्था के अलावा सूअर बड़ी समस्या हैं। कॉलोनी के लोग आजिज आ चुके हैं। हम लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत की। लेकिन, समाधान नहीं मिला. 

-नारायण सिंह 

कॉलोनी के लोग कई सारी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। सिटी का यह पॉश एरिया है फिर भी यहां पर सफाई व्यवस्था कुछ नहीं है। जहां देखो गंदगी फैली दिखती है. 

सतीश कुमार 

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है फिर भी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। नाली कूड़े से और कूड़ादान गंदगी से भरा है। सफाईकर्मी तो इस एरिया में झांकने भी नहीं आते. 

राजेश

 कॉलोनी में सफाई की स्थिति खस्ताहाल है। लोग कई बार कम्प्लेन कर चुके हैं। हमने खुद भी नगर निगम के ऑफिसर्स से इस बारे में बात की। हर बार जल्द साल्यूशन देने का भरोसा मिला। लेकिन, स्थितियां नहीं बदलीं।

प्रशांत सिंह, पार्षद 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Inextlive