दो जून को एनसीजेडसीसी में सुबह नौ बजे से होगा कार्यक्रम का आयोजन


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जी हां, जो बने हैं अपने स्कूल की शान, हम कर रहे हैं उन सभी का सम्मान। यह सम्मान उन मेरिटोरियस स्टूडेंट्स का होगा, जिन्होंने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। उनका सम्मान मानव रचना प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। जिसके चीफ गेस्ट यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीआईओएस प्रयागराज पीएन सिंह उपस्थित रहेंगे। सम्मान के साथ मिलेगा कॅरियर मंत्रा


इस अवसर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स का मंच पर सम्मान तो किया जाएगा साथ ही एक सेमिनार का आयोजन कर उन्हें एक्सपट्र्स करियर का सक्सेज मंत्रा भी बताएंगे। कार्यक्रम का आयोजन दो जून यानी शुक्रवार को एनसीजेडसीसी में सुबह नौ बजे से किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक माक्र्स प्राप्त किए हैं वह इस कार्यक्रम में सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हे 7311192685 पर कॉल करना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोर्ड को स्कैन करने के अलावा वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। कार्यक्रम में फ्री एंट्री दी जा रही है, फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व के आधार पर ही इंटरटेन किया जाएगा। किसी अन्य क्वेरी के लिए कांटेक्ट नंबर 7906207161 पर कॉल कर सकते हैं।

ये हैं को स्पांसर- उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट््यूशंस- टीसीएम एजूकेशन

Posted By: Inextlive