वेटरिनरी डिपार्टमेंट की जांच में पक्षियों की मौत का हुआ खुलासा

आईनेक्स्ट में खबर छपने के बाद डीएम ने दिए थे जांच के आदेश

ALLAHABAD: संगम किनारे हुई साइबेरियन पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू नहीं बल्कि सडेन वेदर चेंज रहा। यह बात वेटरिनरी डिपार्टमेंट की जांच में सामने आई है। आई नेक्स्ट द्वारा तीन साइबेरियन पक्षियों की मौत की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद डीएम संजय कुमार ने मामले की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपी थी। जांच में पाया गया कि पक्षियों की मौत मौसम में बदलाव से एडजेस्ट न कर पाने के चलते हुई है। इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले।

शिकार किया तो जाना होगा जेल

डीएम ने इस मौसम में संगम किनारे सात समुंदर पार से आने वाले पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेला प्रभारी अधिकारी को सुबह-शाम पक्षियों की निगरानी के आदेश दिए हैं। वही जल पुलिस प्रभारी को बोट के जरिए पक्षियों पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने शिकार की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पक्षियों का शिकार करता पाया गया तो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत दोषी को दो साल की कैद हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान साइबेरियन पक्षियों की सुरक्षा का जिम्मा मजिस्ट्रेस्ट को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive