-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट तैयार कर रहा अलमीरा

-कपड़ों और सामानों को रखेगा बैक्टीरिया से फ्री

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद इससे बचाव के लिए तमाम उपाय आजमाए जाने लगे हैं। नए-नए टूल्स और इक्विपमेंट्स की इजाद होने लगी है। इसी कड़ी में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट एक खास तरह की अलमीरा तैयार कर रहा है। यह अलमीरा किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन को कपड़ों या सामान में फैलने से रोकने में हेल्पफुल होगा। बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अवध बिहारी यादव ने इसे अपने रिसर्च स्कॉलर मनीष गौर के साथ मिलकर तैयार किया है और इसे नाम दिया है 'वी सेफ अलमीरा'। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो। आरआर तिवारी ने इसका इनॉगुरेशन किया।

यूवी लाइट पर बेस्ड

-असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अवध बिहारी यादव ने वी सेफ अलमीरा के बारे में जानकारी दी।

-उन्होंने बताया कि यह अलमीरा यूवी लाइट पर आधारित उपकरण है।

-दो यूवी-सी ट्यूब कपड़े और सामानों को सही ढंग से कीटाणुमुक्त करने के लिए पर्याप्त तीव्रता के साथ लाइट उत्पन्न्न करती हैं।

-अलमीरा में लगा टाइमर यूवी लाइट के लिए जरूरी टाइम फिक्स करता है।

-इसे जरूरत के मुताबिक अलग-अलग एक्सपोजर टाइम के लिए सेट किया जा सकता है।

-यह डेली यूज के कपड़े और सामानों को वायरस और बैक्टीरिया से मुक्त करने के लिए यूज किया जा सकता है।

-इसे अनुसंधान ग्रेड स्टील शीट से बनाया गया है, जो यूजर को यूवी लाइट के रिस्क से बचाता है।

यहां हो सकेगा यूज

-रिसर्च लैबोरेट्रीज

-पैथोलॉजी

-हॉस्पिटल

-घरों

-घरेलू कपड़े

एमएचआरडी से वित्तीय सहयोग

एमएचआरडी के डिजाइन इनोवेशन परियोजना के अन्तर्गत इस कार्य को वित्तीय सहयोग मिला है। इसको शीघ्र ही मार्केट में उचित दामों पर उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। इस मौके पर डीन साइंस प्रो। शेखर श्रीवास्तव, प्रॉक्टर आरके उपाध्याय, डीएसडब्लू केपी सिंह, समन्वयक डीआईसी और डीन कला प्रो। आरके सिंह, रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला व पीआरओ शैलेन्द्र मिश्र भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive