स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर अपर नगर आयुक्त ने की पहल, कंपनी गार्डन से शुरुआत

ALLAHABAD: अपना घर हो, मोहल्ला या शहर। अगर उसे साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की ठान ली जाए तो कबाड़ से भी सजाया जा सकता है। नगर निगम की अपर नगर आयुक्त रितु सुहास के प्रयास से ये साबित होने जा रहा है।

कबाड़ से सजाया कंपनी गार्डेन

नगर निगम के वर्कशॉप में पड़े कबाड़ पुराने टायर, डीजल व मोबिल के डब्बों का इस्तेमाल कर चंद्रशेखर आजाद पार्क को सजाया गया है। इससे गुरुवार को पार्क का नजारा बदला-बदला नजर आया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के अन्य इलाकों, पार्को व प्रमुख स्थानों पर भी ऐसा प्रयास किया जाएगा।

स्वच्छता अभियान में निकाली रैली

सामाजिक संस्था सूर्य उदय की ओर से गुरुवार को संगम तट पर स्वच्छता अभियान के तहत गंगा सफाई का अभियान चलाया गया। इसमें संगठन के प्रेरणास्त्रोत राघवेन्द्र सिंह गहरवार सूर्य उदय के विचारों से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इसके बाद प्रभात रैली भी निकाली गयी। रैली संगम तट से प्रारम्भ होकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क तक गयी।

Posted By: Inextlive