छात्रा को बेहोशी की हालत में छोड़ कर अजनबियों को देखकर भाग गया था अभियुक्तबयान को आधार बना खुलासा कर प्रेशर हल्का की पुलिस दर्जनों सवालों के उत्तर अब भी हैं शेषछात्रा मर्डर केस के खुलासे में शुक्रवार को पुलिस द्वारा जो कहानी बताई गई वह किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं थी. कहा गया है कि जिस वक्त मुख्य अभियुक्त अमन छात्रा की बॉडी फेंकने जा रहा था दो लोग देखे और उसे आवाज दिए थे. डर के मारे उसकी बॉडी कुएं के मुंडेर पर ही छोड़कर अमन भाग गया था. दोबारा दोस्त दीपक यादव और निखिल के साथ अमन शिनाख्त मिटाने पहुंचा तो बॉडी वहां पर नहीं थी. मतलब यह कि अमन कुएं में उसकी बॉडी को फेंक नहीं पाया था. ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि फिर छात्रा की बॉडी को कुएं में किसने फेंका था? जिन दो अजनबी लोगों ने अभियुक्त अमन को आवाज दी थी उनकी छात्रा से कोई रंजिश नहीं थी. फिर वह उसकी बॉडी को कुएं में क्यों फेकेंगे? यदि उन्हीं दोनों ने उसकी बॉडी को कुएं में फेंका तो इसमें दो राय नहीं उस छात्रा के साथ इन दोनों ने भी दरिंदगी होगी. दरिंदगी के बाद ही वे दोनों उसकी बॉडी को कुएं में फेंक कर चुपचाप बगैर किसी को कुछ बताए निकल लिए.

प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस की स्टोरी के मुताबिक यदि उन दोनों अजनबियों ने छात्रा के साथ रेप नहीं किया तो उसकी बॉडी वह कुएं में क्यों फेकेंगे? उन्हें तो यह बात पुलिस को किसी न किसी तरह से बतानी चाहिए थी। कहा भी गया है कि अमन के नाक और मुंह दबाने से छात्रा सिर्फ बेहोश हुई थी मरी नहीं थी। फिर सवाल यह है कि क्या कुएं में फेकने के बाद उसकी मौत हुई। पुलिस का दावा है कि लैब के रिपोर्ट में छात्रा से रेप की बात पुष्ट नहीं हुई है। खुलासे में उससे रेप की जो बात कही गई वह अभियुक्त अमन के बयान के आधार पर है। पुलिस ने कहा है कि बेहोश छात्रा से रेप की बात खुद अमन ने ही कबूल किया है। बहरहाल पुलिस घटना का खुलासा करके सिर का बोझ हल्का भले कर ली हो, लेकिन अब भी कई ऐसे उत्तर हैं जिनका जवाब खोजना पुलिस के लिए शेष है। पुलिस के सामने एक बड़ा चैलेंज यह है कि आखिर छात्रा की बॉडी को कुएं में किसने फेका था?
छात्रा की बॉडी पर मिली सात चोटें
पुलिस एक तरफ यह भी कह रही है कि अभियुक्त अमन ने बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया था। दूसरी तरफ यह भी कह रही कि लैब की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की बॉडी पर सात चोटें बताई गई हैं। यह चोटें उसकी थाई, प्रावइवेट पार्ट, चेस्ट और होठ एवं शरीर के कुछ अन्य स्थानों पर हैं। यदि पुलिस की स्टोरी में दम है तो सवाल यह भी उठते हैं कि उसके प्राइवेट पार्ट पर चोटें कैसे आईं। यह चोटें अमन ने ही पहुंचाई थी या फिर वह दोनों अजनबी? अजनबी सिर्फ दो ही थे या उनकी संख्या और थी? इन तमाम सवालों का उत्तर अब भी शेष ही है।

बाल-बाल बच गई छात्रा की रूममेट
ब्वायफे्रंड द्वारा मौत के घाट उतारी गई छात्रा के पास उसकी रूम मेट 22 जनवरी की शाम करीब 7.46 मिनट पर कॉल की थी।
इसी के बाद छात्रा और उसके ब्वाय फ्रेंड अभियुक्त अमन का मोबाइल जंगल में बंद हुआ था।
23 जनवरी की सुबह करीब 11.6 बजे अभियुक्त अमन ने छात्रा की रूममेट से मोबाइल पर बात किया था।
अमन उसकी रूममेट को घटना से जुड़ी तमाम बातें बताया था और, छात्रा के पहुंचने की बात भी पूछता था
मारी गई छात्रा के पिता ने कहा था कि अमन उसकी बेटी की रूममेट को मिलने के लिए अकेले आने का दबाव बना रहा था
अकेले बुलाने के पीछे अभियुक्त अमन की मंशा संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि जिस घटना को शातिर छिपाने में जुटे थे उसकी खबर रूममेट को हो गई थी
ऐसे में अकेले बुलाकर खुद को बचाने के लिए शातिर अमन छात्रा की रूममेट को भी मौत के घाट उतार सकता था

छात्रा की हत्या के मामले में विवेचना अभी जारी है। उसके गायब मोबाइल का पता लगाने के लिए जंगल के उस कुएं में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे अजनबी कौन थे और बॉडी किसने कुएं में फेंकी थी। रेप की पुष्टि के लिए अभियुक्तों के डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
दिनेश सिंह
एसपी सिटी

Posted By: Inextlive