स्मार्ट प्रयागराज में लगे कई पब्लिक प्लेसेस पर फ्री वाईफाई की सुविधा का लाभ पब्लिक उठा ही नहीं पा रही है. इसकी जानकारी दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर को मिली तो शुक्रवार को तमाम जगहों पर लगे फ्री वाईफाई का रियलिटी चेक किया गया. पहले रिपोर्टर खुद ही कंफ्यूज हो गया. आखिर वाईफाई लगा भी है यह फिर हटा दिया गया है. जब इस संबंध में फ्री वाईफाई की जिम्मेदारी देख रहे अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मौर्या से बातचीत की तो असलियत का पता चला. वाईफाई सिर्फ पचास मीटर तक ही वर्क करता है. उसके बाहर शो नहीं करता है. फ्री का वाईफाई यूज करने के लिए पब्लिक को पास जाना होगा. ताकि वर्क वाईफाई पकड़ेगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम ने शहरियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा नौ स्थानों पर उपलब्ध करा रही है। हालांकि, इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। वहीं कुछ लोगों को पता है तो उनका कहना है कि वाई-फाई पकड़ता ही नहीं है। रियलिटी चेक के दौरान वाई-फाई कई स्थानों पर न पकडऩे पर नगर निगम प्रशासन के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मौर्या ने बताया कि शहर के नौ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाई-फाई हाट स्पाट स्थापित किए गए हैं। वह वाई-फाई सिर्फ पचास मीटर के अंदर ही काम करता है। सभी स्थानों पर हाट स्पाट चालू रहता है। इसमें यूजर को प्रतिदिन पांच सौ मेगा बाइट (एमबी) डाटा यूज करने के लिए मिलता है। इस वाई-फाई का जिम्मा भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड को सौंपा गया है। वाई-फाई कनेक्ट करते वक्त यूजर से ओटीपी मांगा जाएगा। ओटीपी डालते ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा।

फ्री वाई-फाई वाले स्थान
सिविल लाइंस बस अड्डा
स्वरूपरानी नेहरू अस्पातल (एसआरएन)
प्रयागराज जंक्शन के समीप लीडर रोड स्थित रैन बसेरा
जिला महिला अस्पताल (डफरिन)
सिविल एयरपोर्ट
सिविल लाइंस सुभाष चौराहा के समीप वाणिज्यकर भवन
तेज बहादुर सप्रू अस्पातल (बेली)
नगर निगम मुख्यालय
कोतवाली चौक

स्पीड की भी आ रही समस्या
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा रियलिटी चेक के दौरान स्पीड को लेकर परेशानियों की बात भी सामने आई। सिविल लाइंस सुभाष चौराहा के समीप वाणिज्यकर भवन में तैनात विभागीय कर्मचारियों व अन्य कुछ लोगों ने बताया कि स्पीड इतना बेकार है कि एक बार यूज करने के बाद जल्दी कोई यूज नहीं करता है। पांच सौ एमबी जो एक मोबाइल पर यूज पर मिलता है, मात्र सौ एमबी तक स्पीड कुछ सही रहता है। बाकि स्पीड टू जी की तरह है। आदमी वीडियो व डाउनलोडिंग कर ही नहीं सकता है।

नौ जगह पर लगे सभी फ्री वाई-फाई बराबर काम कर रहे हैं। अगर किसी जगह पर वाई-फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है या कनेक्ट होने में दिक्कत आ रहा है तो पचास मीटर के अंदर जाकर कनेक्ट करें।
अनिल कुमार मौर्या, अधिशासी अभियंता नगर निगम

Posted By: Inextlive