-सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

-सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदार

-ब्लॉकों से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

ALLAHABAD: चुनावी बिगुल बज चुका है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को होगा। जिले के पांच ब्लॉकों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मतदान के लिए गुरुवार को ब्लाक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई।

मैदान में 3355 प्रत्याशी

गुरुवार को क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है। पंचायत चुनाव के पहले चरण में मेजा, उरुवा, कोरांव, मांडा और करछना को शामिल किया गया है। जिसमें 820472 मतदाता क्षेत्र पंचायत की 567 की सीटों के लिए 2915 और जिला पंचायत की 23 सीटों के लिए 440 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर

पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है। इनको लगातार अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण करने के लिए निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं। दोनों की कार्यप्रणाली की रिपोर्टिग सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को करनी होगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की संख्या 237 और जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या 24 निर्धारित हैं।

यह हैं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

ब्लॉक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर

करछना एसडीएम करछना 9454417818

मेजा एसडीएम मेजा 9454417820

कोरांव एसडीएम कोरांव 9454417821

मांडा एडीएम प्रशासन 9454417810

उरुवा एडीएम सप्लाई 9454417812

रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

पांच ब्लाकों में चुनाव संपन्न कराने के लिए गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। इनको मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए केपी ग्राउंड इंटर कॉलेज मैदान से रोडवेज की बसें रवाना की गई। प्रत्येक ब्लाक के लिए 5-5 बसें भेजी गई हैं। इनसे चुनाव ड्यूटी में लगे कुछ अधिकारी व कर्मचारी रवाना हुए। मतदान ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को सकुशल मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट्स को दी गई है।

बॉक्स

बाहरी व्यक्तियों के गांव से जाने के निर्देश

चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने संबंधित ब्लॉक के गांवों में मतदान के दिन बाहरी व्यक्तियों निकलने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वोटर्स को प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आंकड़ों की नजर से

प्रथम चरण में कुल मतदाता- 820472

कुल प्रत्याशी

जिला पंचायत- 440

क्षेत्र पंचायत- 2915

कुल मतदानकर्मी- 4248

मतदान का समय- सुबह सात से शाम पांच बजे तक

सुरक्षा में तैनात बल- 1600 पुलिसकर्मी, 1800 होमगार्ड, 10 क्यूआरटी, 2.5 सेक्शन पीएसी और 26 क्लस्टर मोबाइल

Posted By: Inextlive